Alwar: खैरथल के जिला बनाए जाने पर विधायक दीपचंद खेरिया का हुआ सम्मान, रायपुर मेवान में ग्राम वासियों द्वारा किया भव्य स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1665129

Alwar: खैरथल के जिला बनाए जाने पर विधायक दीपचंद खेरिया का हुआ सम्मान, रायपुर मेवान में ग्राम वासियों द्वारा किया भव्य स्वागत

  खैरथल को जिला बनाए जानें पर पंचायत समिति किशगढ़ बास के ग्राम रायपुर मेवान में ग्राम वासियों द्वारा किया विधायक एवं उपाध्यक्ष राजस्थान किसान आयोग दीपचंद खैरिया का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

Alwar: खैरथल के जिला बनाए जाने पर विधायक दीपचंद खेरिया का हुआ सम्मान, रायपुर मेवान में ग्राम वासियों द्वारा किया भव्य स्वागत

Alwar News:  खैरथल को जिला बनाए जाने पर पंचायत समिति किशगढ़ बास के ग्राम रायपुर मेवान में ग्राम वासियों द्वारा किया विधायक एवं उपाध्यक्ष राजस्थान किसान आयोग दीपचंद खैरिया का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान बीपी सुमन ने की.

अलवर जिला राज मिस्त्री मजदूर यूनियन अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण धीरसिंह, नगर पालिका खैरथल नेता प्रतिपक्ष विक्की चौधरी, कांग्रेस जिला महासचिव निक्की प्रजापत, सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग सिंह, एमपीएस प्रतिनिधि लक्खीराम, ऐडवोकेट प्रदीप कुमार, पूर्व सरपंच प्रकाश चन्द, मास्टर सीताराम, पूर्व सरपंच बसन्ती देवी, बनवारी लाल, किशनलाल गोठवाल, यादराम कानूनगो, महिपाल यादव, सूरत सिंह खैरिया, रहे.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपचन्द खैरिया नें कहा कि राजनीति में आने के बाद उन्होनें समाज सेवा को अपना धर्म समझा है तथा समाज सेवा के लिए निःस्वार्थ भावना से समर्पित हैं. उन्होनें कहा कि उनकी निःस्वार्थ भावना से ही गहलोत सरकार ने खैरथल का जिला बनाया है. खैरथल को जिला बनाये जाने से क्षेत्र में विकास के उच्चतर आयाम स्थापित होगें. ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का हर सम्भव निस्तारण करनें का आश्वासन देते हुए कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याओं के हल करानें के लिए वचनबद्ध है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान बीपी सुमन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गांव में पीने के पानी की समस्या को हल कराने के लिए हर सम्भव हल कराने की बात कही.

ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस ने Lawrence Bishnoi के इस खास गुर्गे की लोकेशन की ट्रेस , जानें कहां है रोहित गोदारा?

प्रधान बीपी सुमन नें विधायक दीपचन्द खैरिया को राजस्थान का गांधी बताते हुए कहा कि उन्हें दूसरी पार्टियों द्वारा सरकार गिरानें का बड़ा प्रलोभन दिया लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया और सभी को साथ लेकर सभी का विकास करने की कड़ी में विघानसभा क्षेत्र में विभिन्न अतुलनीय विकास कराये हैं. उनकी अभिशंषा पर खैरथल को जिला बनाया गया है. कार्यक्रम को कांग्रेस जिला महासचिव निक्की प्रजापत, नगर पालिका खैरथल नेता प्रतिपक्ष विक्की चौधरी, मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष धीरसिंह (धीरुभाई) एमपीएस प्रतिनिधी लक्खीराम नें भी सम्बोधित किया.

कार्यक्रम का मंच संचालन सूरत सिंह खैरिया ने किया. इस मौके पर वार्ड पंच शशि देवी, श्याम लाल, रामनिवास, हरिप्रसाद अध्यापक, रोहिताश अध्यापक, हर्षवर्धन सिंह, लक्ष्मण दास, सुबेसिंह, शिवलाल, बलवान सिंह पंच, प्रताप सिंह, संजय कुमार, सुरेश चन्द, रोशन लाल सहित युवा तथा गांव के महिला पुरुष मौजूद रहे.

 

Trending news