पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए सभापति ने पोस्टर का किया विमोचन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1244263

पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए सभापति ने पोस्टर का किया विमोचन

पोस्टर विमोचन के बाद सभापति घनश्याम गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना और प्रदूषण को दूर करना आमजन की जिम्मेदारी है. 

पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए सभापति ने पोस्टर का किया विमोचन

Alwar: अलवर जिला व्यापार संघ द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पोस्टर का विमोचन नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर द्वारा कराया गया. इस दौरान अलवर जिला व्यापार महासंघ से जुड़े पधाधिकारी मौजूद रहे.

पोस्टर विमोचन के बाद सभापति घनश्याम गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना और प्रदूषण को दूर करना आमजन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया है. यह पोस्टर नगर परिषद सहित सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को प्लास्टिक का यूज ना करने के लिए जागरूक करेगा. अलवर नगर परिषद के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को बेचान व उपयोग रोकने के लिए एक टीम बनाई गई है जो शहर भर में निरीक्षण कर चालान की कार्रवाई करेगी.

उन्होंने कहा प्लास्टिक मानव ही नहीं प्रकृति के लिए भी घातक है इसलिए लोगों को अपने घरेलू कार्य के लिए घर से ही कपड़े के थैले लेकर चलना चाहिए ताकि लोगों की प्लास्टिक के ऊपर निर्भरता में उपयोग कम हो.

यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news