अलवर के भरतरी धाम पहुंची बीजेपी की पदयात्रा,नुक्कड़ सभाएं और लघु नाटिका का मंचन
Advertisement

अलवर के भरतरी धाम पहुंची बीजेपी की पदयात्रा,नुक्कड़ सभाएं और लघु नाटिका का मंचन

Rajasthan bjp: भाजपा के सांस्कृतिक एवं पर्यटन , प्रकोष्ठ के शहर संयोजक डॉक्टर पंकज गुप्ता तत्वाधान में अलवर से भरतरी धाम पहुंची विशाल पदयात्रा.250 से अधिक भाजपा के नए सदस्य बनाए गए और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया गया.

 

अलवर के भरतरी धाम पहुंची बीजेपी की पदयात्रा,नुक्कड़ सभाएं और लघु नाटिका का मंचन

Rajasthan bjp: भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ भाजपा के तत्वधान में विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत अलवर से भरतरी धाम तक विशाल पदयात्रा का आयोजन इस अंतर्गत किया जा रहा है,यह यात्रा 3 सितंबर 2023 प्रातः 8:00 बजे परशुराम सर्किल से प्रारंभ होकर भरथरी धाम पहुंची,

भाजपा के सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महावीर उपाध्याय ने बताया कि भाजपा के सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के द्वारा पदयात्रा,नुक्कड़ सभाएं,कठपुतली,लघु नाटिका इत्यादि के मंचन से भाजपा के कार्यक्रमों से योजनाओं से और विकास के बारे में प्रचारित करने के लिए एवं समाज के हर तबके को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

भारत की अभूतपुर विकास देने वाली मोदी सरकार ने पिछले 9-10 साल में जो विकास ,की गंगा पूरे देश में बहाई है,मोदी जी की ,जन कल्याणकारी योजनाओं से जो पूरे देश का जो विकास हुआ है, जैसे जन-धन अकाउंट खोला जाना,उज्वला योजना, वंदे भारत ट्रेन, भारत माला प्रोजेक्ट, हवाई अड्डा की संख्या बढ़ी है, आम आदमी के पहुंच में हवाई उड़ान आई है,

एक्सप्रेस हाईवे का जाल पूरे देश में फैल गया है इंफ्रास्ट्रक्चर अपने, अभूतपूर्व स्तर पर है, और आम आदमी के जीवन में खुशाहाली आई है अगर ऐसी डबल इंजन की सरकार राजस्थान में भी बनेगी राजस्थान के अंदर भी जबरदस्त विकास होगा.

 पदयात्रा में महिला पुरुष बच्चे डीजे के साथ नाच नाचते गाते भरतरी बाबा के जयकारे लगाते चल रहे थे और नरेंद्र मोदी जी की,जनकल्याणकारी विकास योजनाओं का प्रचार कर रहे थे, आज इस मौके पर 250 से अधिक भाजपा के नए सदस्य बनाए गए.

पदयात्रा के संयोजक गिर्राज प्रसाद,सहसंयोजक ताराचंद अन्य सहभागी जितेंद्र, प्रेम शंकर,घनश्याम, विशाल मेहरा और, 200 ढाई सौ की संख्या में महिला पुरुष रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महावीर उपाध्याय और शहर संयोजक डॉक्टर पंकज गुप्ता द्वारा भरतरी बाबा की झांकी पर विराजमान भरतरी बाबा की पूजा के साथ हुआ.

आज इस मौके पर सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के शहर संयोजक डॉक्टर पंकज गुप्ता के साथ कई गणमान्य लोगों की उपस्थित रही इस मौके पर ढाई सौ से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई.

ये भी पढ़ें- Beawar News: राखी का त्योहार मनाने के लिए गई थी पीहर, 11 लाख की नकदी सहित दो तोला सोना चुरा ले गए चोर

 

 

Trending news