तिजारा में राबड़का गांव में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, निकाली कलश यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289341

तिजारा में राबड़का गांव में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, निकाली कलश यात्रा

तिजारा क्षेत्र के गांव राबड़का में बाबा बलदेवदास मंदिर के प्रांगण में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर विष्णुदत्त शास्त्री ने विधिवत रूप से पूजन कराकर तत्पश्चात महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली.

तिजारा में राबड़का गांव में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, निकाली कलश यात्रा

Tijara: अलवर के तिजारा क्षेत्र के गांव राबड़का में बाबा बलदेवदास मंदिर के प्रांगण में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर विष्णुदत्त शास्त्री ने विधिवत रूप से पूजन कराकर तत्पश्चात महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. 

कलश यात्रा बाबा बलदेव दास मंदिर से प्रारंभ होकर नगर परिक्रमा कर कथा स्थल पर पहुंची. पूर्व सरपंच नरेंद्र यादव ने बताया कि वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक श्रदेय कामेश महराज के द्वारा कथा 11 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का वाचन करेंगे.

बाबा बलदेवदास महाराज विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर कमेटी सावंत यादव, जगदीश प्रसाद, रूप चन्द यादव, पूर्व सरपंच नरेन्द्र यादव, एडवोकेट वीरनारायण यादव, पूर्व सरपंच सत्यप्रकाश यादव, भोलू राम, मनीराम पंच, रामकिशन पंच, रामकिशन भगत जी, रामचंद्र, शिवलाल, रधुवीर लम्बरदार पूर्व कमेटी अध्यक्ष, दयाराम कप्तान, सूरजभान मास्टर, संदीप शर्मा एव युवा टीम सहित बाबा बलदेव दास विकास समिति और ग्रामीण मौजूद रहे. 

अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज

जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार

Trending news