Alwar News: पहले छुपकर बनाया वीडियो फिर वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2276822

Alwar News: पहले छुपकर बनाया वीडियो फिर वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ...

Alwar News: अलवर जिले के राजगढ़ थाने में फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला राजगढ थाने में दर्ज हुआ है. रिर्पोट में बताया कि करीब 10-11 माह पहले उक्त युवक ने पीड़िता की नहाते हुए की वीडियो बना ली व फोटो खींच ली और पीड़िता का नंबर लेकर धमकाया कि तेरी फोटो व वीडियो मेरे पास है. बात किया कर वरना तेरी फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा.

alwar crime

Alwar News: राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाने में फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला राजगढ थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की युवती ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है कि एक गांव निवासी युवक के मामा का मकान उनकी कॉलोनी में है. जहां उक्त युवक आता रहता है व उसी मकान में रहता है. रिर्पोट में बताया कि करीब 10-11 माह पहले उक्त युवक ने पीड़िता की नहाते हुए की वीडियो बना ली व फोटो खींच ली और पीड़िता का नंबर लेकर धमकाया कि तेरी फोटो व वीडियो मेरे पास है. 

युवक ने कहा कि बात किया कर वरना तेरी फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा. इस पर वह डर गई और उसका कॉल आने पर बात करती थी. उसने पीड़िता को धमकाया कि मिल वरना तेरी फोटो व वीडियो एडिट कर वायरल करके तूझे बदनाम कर दूंगा. धमकी के चलते आरोपी युवक ने तीन-चार बार उसके साथ गलत काम किया. माह फरवरी 2024 को उसके सभी परिवारजन पैतृक गांव चले गए थे और एक व दो मार्च 2024 तक वहीं रहे. जिसका आरोपी को पता लग गया. 

यह भी पढ़ें- Barmer News: सीमा पार कर पाकिस्तान गए साबिर की हुई 32 महीने बाद वतन वापसी

आरोपी पीड़िता को घर पर अकेले देखकर जबरदस्ती घर आ गया और धमकी दी कि या तो मेरे साथ संबंध बना वरना तेरे पिता व भाई को गाड़ी से टक्कर मार कर खत्म कर दूंगा तथा तेरी फोटो वीडियो वायरल कर दूंगा. धमकी देकर उसने पीड़िता के साथ कई बार गलत काम किया और उसके साथ मारपीट कर गंदी वीडियो बना उसकी सोने की अंगूठी व पांच हजार रुपए डरा धमकाकर ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trending news