Alwar News: जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों मे खूनी संघर्ष, एक पक्ष के महिला और बुजुर्ग सहित 4 लोग घायल
Advertisement

Alwar News: जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों मे खूनी संघर्ष, एक पक्ष के महिला और बुजुर्ग सहित 4 लोग घायल

Alwar News: जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों मे खूनी संघर्ष हो गया. पीड़ित पक्ष की ओर से संबंधित थाना पुलिस में शिकायत दी गई. वही पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Alwar News: जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों मे खूनी संघर्ष, एक पक्ष के महिला और बुजुर्ग सहित 4 लोग घायल

Alwar News: भिवाड़ी के शेखपुर थाना अंतर्गत गोतोली गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों मे खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला किया गया. इस पूरे मामले में दूसरे पक्ष के महिला और बुजुर्ग सहित 4 लोग घायल हो गए.

घायल नर्सी ने बताया कि गांव में पड़ोसी सुभास के परिवार से वर्ष 2015 में शादी के लिए 1 लाख 90 हजार रूपये लिए थे. जिसकी एवज में 1 बीघा जमीन व कुछ गहने गिरवी रखे थे. जमीन का कब्जा भी सुभाष के परिजनों को दे दिया था. वर्ष 2023 में उधारी के पूरे पैसे लौटा दिए. बावजूद वो लोग जमीन को वापस नहीं कर रहे थे और लगातार जमीन की बुवाई कर रहे थे.

कब्जा वापस मांगने की बात पर वो लोग अक्रोशित हो गए और सुभाष, सुनील, धर्मेंद्र, गब्बा, सहित करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों ने घर पर आकर परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें सीताराम, रीना, नर्सी व उनके पिता लल्लूराम बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से सीताराम व महिला रीना को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. तो वहीं गंभीर चोट के चलते नरसी को कालूराम को अलवर रेफर कर दिया. जहां दोनों का उपचार जारी है. पीड़ित पक्ष की ओर से संबंधित थाना पुलिस में शिकायत दी गई. वही पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है.

 

Trending news