Alwar Crime news:महिला टीचर ने घर में उठाया ऐसा कदम,परिवार में छाया कोहराम
Advertisement

Alwar Crime news:महिला टीचर ने घर में उठाया ऐसा कदम,परिवार में छाया कोहराम

Alwar Crime news:राजस्थान के अलवर सदर थाना क्षेत्र पंचायत भवन टंकी के पास भूगोर में एक थर्ड ग्रेड महिला टीचर ने अपने घर के आगन में लगी लोहे की टीन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

Alwar Crime News

Alwar Crime news:राजस्थान के अलवर सदर थाना क्षेत्र पंचायत भवन टंकी के पास भूगोर में एक थर्ड ग्रेड महिला टीचर ने अपने घर के आगन में लगी लोहे की टीन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जहां कल सुबह महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.पुलिस ने बताया कि मृतका सुमन मीणा निवासी नया गांव प्रतापपुरा राजगढ़ की रहने वाली थी और वह अपने पिता सम्पत राम मीणा के साथ मकान पर रहती थी .

मृतका के पिता पुलिस लाइन अलवर में कास्टेबल के पद पर है और सुमन सालपूरी बास स्थित सरकारी स्कूल में पिछले पांच महीने से थर्ड ग्रेड टीचर थी. मृतका सुमन स्कूल से वापस अपने घर लौटी और अपने घर के आगण में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली . 

मृतका सुमन मीणा अपने पिता के इकलौती थी और इसके दो भाई है . मृतका सुमन मीणा का रिश्ता डेढ़ माह पहले किया था और शादी जून में होने वाली थी.मृतका द्वारा फासी लगाने के मामले में पुलिस जांच कर रही है.

अलवर की और खबरें पढ़ें....

अलवर शहर में चोरों का बोलबाला. निर्माणधीन मकान में चोरों ने बोला हमला. चोरी कर ले गए बिजली के कई बंडल. मामला है शहर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत बुद्ध विहार का. जहां पर एक निर्माणधीन मकान में आया और बिजली के कई बंडल चोरी करके फरार हो गया. 

जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें चोर बंडल ले जाता नजर आ रहा है. मकान मालिक राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया बुद्ध विहार में स्थित उनके निर्माणाधीन मकान का काम चल रहा है. 31 मार्च को एक युवक स्कूटी पर आया और घर में घुसा .उसने पहले घर में रेकी की. उसके बाद पूरी तरह से पूरे घर में घूमता रहा. 

उसके बाद उसने ऊपर जाकर कमरे का ताला तोड़कर. उसमें से 15 बिजली के तार के बंडल चोरी कर लिए और साथ ही अन्य सामान चोरी करके बैग में डालकर फरार हो गया. इसका एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 

उसके बाद मकान मालिक को जब यह पूरी घटना का पता लगा. तो मकान मालिक ने शिवाजी पार्क थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई .फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है .अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़़ें:Jaipur News:पूर्व मंत्री भाया से जुडे मामले में कोर्ट ने तथ्यात्मक रिपोर्ट 30 अप्रैल को तलब की

Trending news