चांपानेरी में समिति के पदाधिकारियों का स्वागत, ये लोग रहें मौजूद..
Advertisement

चांपानेरी में समिति के पदाधिकारियों का स्वागत, ये लोग रहें मौजूद..

 अजमेर के मसूदा में ग्राम सेवा सहकारी समिति चांपानेरी के सरपंच बच्छराज जाट और पंचायत समिति सदस्य राकेश शर्मा के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत सत्कार किया गया. 

नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत

Ajmer: अजमेर के मसूदा में ग्राम सेवा सहकारी समिति चांपानेरी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर सरपंच बच्छराज जाट और पंचायत समिति सदस्य राकेश शर्मा के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत सत्कार किया गया. सहकारी समिति चांपानेरी के अध्यक्ष रामकिशन साहू व उपाध्यक्ष सत्यनारायण त्रिपाठी सहित मौजूद सदस्यों का भव्य स्वागत ग्रामवासियों द्वारा कर डीजे की धुन पर विजय जुलूस निकाल कर किया गया जो गांव के मुख्य मुख्य स्थानों से होकर गुजरा. इस दौरान देवलियां कला सरपंच प्रतिनधि दुष्यन्त सेन व सहकारी समिति उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जोधा ,सदस्य रवि सेन आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहें तथा इनका भी ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. अध्यक्ष महोदय ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया. 

यह भी पढे़ं- जयपुर: माइनर मिनरल प्लॉट नीलामी के लिए तैयार, अवैध खनन पर लगेगा ब्रेक

इस मौके पर रामस्वरूप जाट, कैलाश चंद्र तेली, ताराचंद जैन, ग्राम सेवा सहकारी समिति चापानेरी के अध्यक्ष रामकिशन साहू, भिनाय पंचायत समिति सदस्य राकेश शर्मा, नूरी जाट,कैलाश चंद मारु, सहकारी समिति व्यवस्थापक नाथू लाल शर्मा, कैलाश चंद सैनी, रामकरण खटीक, ताराचंद जैन, महेंद्र जैन, कैलाश साहू, प्रभु लाल गुर्जर, तेजू जाट, सत्यनारायण जाट, ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश जांगिड़, बाबू लाल माली, सत्यनारायण त्रिपाठी, कैलाश चंद साहू, रामस्वरूप जाट व एकलसिंगा सरपंच हरीराम चोधरी, बूबकिया सरपंच गणपत गवाला, बड़ली सरपंच महेंद्र खटीक,वार्ड पंच केके गर्ग , अर्जुन नरुका ,जगदीश साहू ,दिनेश सेन ,देवलिया कला तेजाजी धाम पुजारी दुदाराम ,मनीष सेन ,लालाराम धोबी आदी मौजूद रहें.

यह भी पढ़ेंः 

Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें

Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं

 

Trending news