अजमेर कलेक्ट्रेट में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को लेकर अभय कमांड सेंटर और उच्चाधिकारियों ने देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर कलेक्ट्रेट में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को लेकर अभय कमांड सेंटर और उच्चाधिकारियों ने देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस मौके पर अजमेर यातायात विभाग की टीम ने कलेक्ट्रेट में खड़े वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया और इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
अभय कमांड सेंटर की डीवाईएसपी हरिराम सोनी ने बताया कि अजमेर जिले के अलग-अलग उपखंड में कार्यरत सरकारी कर्मचारी और अन्य लोगों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वाहन खड़े किए जाते हैं, नो पार्किंग में इन वाहनों को खड़ा कर सभी यहां से रवाना हो जाते हैं, जिसके कारण यहां अव्यवस्था का माहौल है. अभय कमांड सेंटर के आसपास आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें - प्राइवेट पार्ट्स पर मंकीपॉक्स का अटैक, ऐसे लक्षण दिखें तो संभल जाएं
इसे लेकर कई बार सभी को चेतावनी भी दी गई और वाहन भी चेक किए गए थे लेकिन इसके बावजूद भी लगातार वहान कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े किए गए और ऐसे में अधिकारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आज यातायात विभाग के साथ मिलकर 30 से 35 वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही दोपहिया वाहनों को भी जब्त कर ट्रैफिक विभाग भिजवाया गया है, जहां इनका चालान काटा जाएगा और सभी से अपील की जाएगी कि वह यहां वाहन खड़ा ना करें.
Reporter: Ashok Bhati
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
बारिश में छत पर कांपती मिली नवजात, जिसने भी देखा कलेजा मुंह को आ गया
Aaj Ka Rashifal : सिंह-मिथुन का मन रहेगा अशांत, वृश्चिक भाई-बहन के रिश्ते होंगे मजबूत