पुष्कर मेले के बाद से नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1490463

पुष्कर मेले के बाद से नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा

Pushkar, Ajmer: राजस्थान के अजमेर के तीर्थ नगरी पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के बाद से ही पुष्कर कस्बे में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय है. पुष्कर मेले से अब तक कस्बे में करीब 15 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात पुष्कर थाने में दर्ज हो चुकी है.

पुष्कर मेले के बाद से नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा

Pushkar, Ajmer: राजस्थान के अजमेर के तीर्थ नगरी पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के बाद से ही पुष्कर कस्बे में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय है. पुष्कर मेले से अब तक कस्बे में करीब 15 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात पुष्कर थाने में दर्ज हो चुकी है. शुक्रवार शाम करीब 10 दिन के अंतराल में एक बार फिर चोरों ने पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय के सामने से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुष्कर पुलिस को अपनी मौजूदगी का एहसास करवा दिया है.

48 दिनों में 15 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात दर्ज
पुष्कर के मेले के दौरान जहां तमाम पुलिस लवाजमा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंजाम देता है, उसी दौरान करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल पुष्कर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी हो गई और यह सिलसिला पुष्कर मेले के बाद भी नहीं थमा. 25 अक्टूबर से शुरू हुआ बाइक चोरी का सिलसिला शुक्रवार 12 दिसंबर तक लगातार जारी रहा. पुष्कर पुलिस थाने में दर्ज शिकायतों के आधार पर नांद निवासी जीतराज गुर्जर ने अपने RJ 01-SM-3411, रमेश कुमावत ने RJ 01-KS-5746, जोय कुमारी ने RJ14-YH-4017, चेतन कुमावत ने RJ19-SK-7709, गणपत सिंह ने RJ01-MS-2424, कमलेश रेगर ने RJ01-S2-0052, कुलदीप मेघवंशी ने RJ01-FS-4033, प्रधान बैरवा ने RJ48-SD-2689, धीर सिंह ने RJ01-SD-2689, महेंद्र जाट ने RJ01-JS-8735, कन्हैया लाल ने RJ42-SF-1540, चेनाराम जाट ने RJ22-S2-2213, लक्ष्मण लौहार ने RJ01-US-2046, अजरुदीन मोहम्मद ने RJ01-ES-4499, को लेकर अपने दोपहिया वाहन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

यह भी पढ़ें - देखिए भगवान विष्णु से शादी करने वाली पूजा सिंह का ये अंदाज, फोटोज हो रहीं वायरल

शुक्रवार को जहां पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय के सामने खरखेड़ी निवासी कमल चीता ने अपनी मोटरसाइकिल RJ01-LS-7411 बाइक खड़ी की थी. हॉस्पिटल से वापस लौटने के बाद मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली, जिसकी रिपोर्ट पुष्कर थाने में दर्ज करवाई गई है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
पुष्कर थाना प्रभारी डॉक्टर रवीश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के मामलों को लेकर पुष्कर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. इन सभी मामलों में अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही विशेष टीम बनाकर पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.

Reporter: Ashok Bhati

खबरें और भी हैं...

Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल

CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी

गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ

Trending news