Trending Photos
ब्यावर: ब्यावर सर्किल के सदर पुलिस थाना को मसूदा सर्किल के अंदर कर दिए जाने को लेकर नागरिकों में भारी रोष है. विरोधस्वरूप ब्यावर सदर थाने को ब्यावर सीओ सर्किल में ही रखने की मांग को लेकर ज्ञापन का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार शाम को विधायक शंकरसिंह रावत ने भाजपा पार्षदों, जवाजा प्रधान, सरपंचों तथा भाजपा पदाधिकारियों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए राज्य के सीएम के नाम एक ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में ब्यावर सदर थाने को ब्यावर सीओ सर्किल में ही रखने की मांग की गई. सीएम अशोक गहलोत के नाम एसडीएम के मार्फत दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि पूरे सदर थाने को मसूदा सीओ सर्किल में जोड़ना ब्यावर शहर सहित आसपास के गांवों के लोगों के हितों पर कुठाराघात होगा. ज्ञापन में बताया कि ब्यावर सीओ सर्किल से सदर थाने की दूरी मात्र 4 किलोमीटर है, जबकि मसूदा की दूरी 24 किलोमीटर है. ऐसी स्थिति में आमजन तथा एडवोकेट साथियों को किसी भी काम के लिए मसूदा आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पडेगा.
लोगों को समस्या बताने के लिए दूर जाना पड़ेगा
विधायक शंकरसिंह रावत ने राज्य सरकार से मांग की है कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों को मसूदा सीओ सर्किल में जोडे जाने पर उन्हें आपत्ति नहीं है और यह व्यवस्था सार्थक होगी लेकिन अगर ब्यावर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों तथा सदर थाने को मसूदा सीओ सर्किल में जोडा जाता है तो बर्दाश्त नहीं होगा. विधायक रावत ने राज्य सरकार से ब्यावर सदर थाने को ब्यावर सीओ सर्किल के अधीन ही यथावत रखे जाने की मांग की है.
ज्ञापन देने वाले ये लोग थे शामिल
ज्ञापन देने वालों में जवाजा प्रधान गणपतसिंह रावत, फतेगहढ़ सरपंच आमना, सरमालिया सरपंच जनता, देलवाडा सरपंच जशोदा, नून्द्री मालदेव सरपंच बेबी देवी, पार्षद मंगतसिंह मोनू, हंसराज शर्मा, कमला दगदी, प्रीति शर्मा, रवि चौहान, वेदराज भाटी तथा सुनीता भाटी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी शामिल थे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Dilip chouhan