उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गूजर ने बताया कि उनके द्वारा कस्बे के मांगलियावास रोड, ब्यावर रोड, गोविंदगढ़ रोड, मुख्य बस स्टैंड और बाजारों आदि स्थानों पर सुगम यातायात व्यवस्था को कायम करने को लेकर उनके द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
Trending Photos
Nasirabad: उपखंड मुख्यालय पीसांगन पर यातायात व्यवस्था सुधारने और यातायात के बिगड़े हालातों से निपटने के लिए खास चर्चा हुई. देर शाम से रात सवा 8 बजे तक उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गूजर ने थानाधिकारी नरपत राम बाना और सरपंच प्रतिनिधि लालचंद प्रजापत के साथ कस्बे में पैदल मार्च कर बिगड़े हालातों से निपटने के लिए रणनीति बनाई.
उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गूजर ने बताया कि उनके द्वारा कस्बे के मांगलियावास रोड, ब्यावर रोड, गोविंदगढ़ रोड, मुख्य बस स्टैंड और बाजारों आदि स्थानों पर सुगम यातायात व्यवस्था को कायम करने को लेकर उनके द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
इन बिंदुओं पर किया गया मंथन
एसडीएम बड़गूजर ने बताया कि इस दौरान यहां स्थित बस स्टैंड, पार्किंग स्थलों का विकास व निर्धारण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण एवं सुधार, अवैध एवं ओवरलोड वाहनों के संचालन के विरुद्ध नियमित कार्यवाही, वाहन प्रदूषण के विरूद्ध नियमित कार्यवाही, सड़क सुरक्षा सम्बंधी जागरूकता हेतु कार्यकम आयोजन एवं प्रचार प्रसार, भीडभाड़ वाले मुख्य बाजारों में यातायात सुचारू करने हेतु अतिकमण को हटाने समेत यातायात संबंधित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से मंथन किया गया.
क्या बोलीं एसडीएम प्रियंका बड़गूजर
एसडीएम प्रियंका बड़गूजर ने बताया कि इस दौरान बाजारों में बेतरतीब खड़े दुपहिया वाहनों, मालवाहक भारी वाहनों, ठेला संचालकों, दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमणो समेत दुर्घटना जोन आदि पर शासन-प्रशासन ने मंथन कर आपसी सहमति से समस्या के निस्तारण पर चर्चा की. दुर्घटनाओ को रोकने के लिए चिन्हित स्थानों पर ब्रेकर लगवाने, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई.
पैदल मार्च के दौरान उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गूजर, थानाधिकारी नरपत राम बाना, एएसआई सोहन काठात, सरपंच प्रतिनिधि लालचंद प्रजापत, उप सरपंच बद्री प्रसाद साहू, वार्ड पंच प्रतिनिधि मोहम्मद इस्माइल कुरैशी, नौसाद सामरिया, बिट कॉन्स्टेबल प्रेमसुख विश्नोई, रामाकिशन भांबू, धर्मासिंह रावत आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- कुएं ने उगले 2 मासूमों समेत 3 विवाहिताओं के शव, फफक-फफक कर रो पड़े देखने वाले