Beawar News:सेटेलाइट मातृ शिशु कल्याण केन्द्र में बदलाव की मांग,लोगों ने दिया मंत्री को ज्ञापन
Advertisement

Beawar News:सेटेलाइट मातृ शिशु कल्याण केन्द्र में बदलाव की मांग,लोगों ने दिया मंत्री को ज्ञापन

Beawar News:शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ब्यावर आए कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को एक ज्ञापन देकर मेवाडी गेट स्थित सिटी डिस्पेंसरी को सेटेलाइट मातृ शिशु कल्याण केन्द्र के रूप में क्रमोन्नत करने की मांग की है. 

बदलाव की मांग

Beawar News:शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ब्यावर आए कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को एक ज्ञापन देकर मेवाडी गेट स्थित सिटी डिस्पेंसरी को सेटेलाइट मातृ शिशु कल्याण केन्द्र के रूप में क्रमोन्नत करने की मांग की है. 

क्रमोन्नत करने की मांग
ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त डिस्पेंसरी को भामाशाहों के सहयोग से बहुत ही अच्छे ढंग से बनवाया गया है. लेकिन चिकित्सा विभाग की अनदेखी के कारण इसका सही सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. 

सही सदुपयोग नहीं हो पा रहा
जागरूक एवं शिवसेना के नेता सुरेश चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कोठारी, संजय, कोमलसिंह मेहता, उत्तमचंद सुराणा, विमल हींगड तथा रत्नेश रूणिवाल आदि अनेक सदस्यों ने गहलोत को दिए ज्ञापन में बताया कि भामाशाह कंवरलाल रांका की ओर से इस डिस्पेंसरी का निर्माण करवाया गया था जिसमें 18 से 20 कमरे है.

डिस्पेंसरी का निर्माण करवाया
 लेकिन चिकित्सा विभाग की अनदेखी के कारण इसका कोई सदुपयोग नही हो पा रहा है. यहां पर मातृ शिशु कल्याण केन्द्र का संचालन किया जाए तो शहर की महिलाओं को प्रसव के लिए ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नही होगी. केन्द्र के लिए यह डिस्पेंसरी बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

 डिस्पेंसरी बहुत ही उपयोगी साबित 
 फिलहाल इसे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में संचालित किया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहलोत से उक्त डिस्पेंसरी को सेटेलाइट मातृ शिशु कल्याण केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने की मांग की है.

ब्यावर की और खबरें पढ़ें.......

सदर थाना क्षेत्र के पीपलाज स्थित कमला ग्लोबल फैक्ट्री में सोमवार को एक लापरवाह डंपर चालक ने लापरवाहींपूर्वक डंपर चलाकर फैक्ट्री में खेल रहे एक 3 साल के मासूम को चपेट में ले लिया. हादसे में मासूम डंपर के टायर में फंस गया. हादसे के बाद परिजन मासूम को लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. 

 

अस्पताल प्रशासन ने शव को मोरचरी में रखवाकर सदर थाना पुलिस को सूचित किया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सदर थाने के एएसआई तेजमल गुर्जर मोरचरी पहुंचे. जहां पर परिजनों की और से दी गई तहरीर के आधार पर पंचनामा तैयार करवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की. पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एएसआई तेजमल गुर्जर ने बताया कि गोपाल मीणा को 3 वषीज्र्ञय पुत्र कालू सोमवार को पीपलाज स्थित कमला ग्लोबल फैक्ट्री परिसर में खेल रहे था. इस दौरान एक डंपर चालक ने उसे चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:Beawar News: आचार्य विद्यासागर की स्मृति में विनयांजलि कार्यक्रम का आयोजन,लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

Trending news