अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता को मिला टिकट, समर्थकों में खुशी, पर यहां क्यों छाई मायूसी?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1946863

अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता को मिला टिकट, समर्थकों में खुशी, पर यहां क्यों छाई मायूसी?

Mahendra Singh Ralawta gets ticket: कांग्रेस ने कल देर शाम अपनी सातवीं सूची जारी की है, इसमें अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बना दिया है,

 

अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता को मिला टिकट, समर्थकों में खुशी, पर यहां क्यों छाई मायूसी?

Mahendra Singh Ralawta gets ticket: रविवार देर शाम कांग्रेस की ओर से जारी की गई सातवीं सूची में अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बना दिया है. इस सीट पर करीब एक सप्ताह से कांग्रेस के अंदर काफी कशमकश चल रही थी. आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर भी इस सीट से अपनी मजबूत दावेदारी जता रहे थे,

तो वहीं कुछ दिन पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में आई साध्वी अनादि सरस्वती को भी इस सीट से टिकट दिए जाने की अटकलें तेज हो गई थी.लेकिन तमाम संभावनाओं को खारिज करते हुए कांग्रेस आला कमान ने महेंद्र सिंह रलावता पर अपना भरोसा जताया, जो कि पिछला विधानसभा चुनाव भी इस सीट से लड़े थे और हार गए थे.

सचिन पायलट, सीएम और पीसीसी चीफ का आभार जताया

टिकट का ऐलान होते ही रलावता समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी है, और उन्होंने फूल मालाओं से अभिनंदन किया.टिकट मिलने पर रलावता ने कांग्रेस आलाकमान सहित सचिन पायलट, सीएम और पीसीसी चीफ का आभार जताया.

 समर्थकों में मायूसी छा गई है

कहा- की जनता के बीच रहकर सेवा करने के रूप में उन्हें यह टिकट मिला है, और इस बार पुरानी कमियों को दूर करते हुए वे इस सीट से भाजपा का तिलिस्म तोड़ेंगे और कांग्रेस को जीत दिलाएंगे. आपको बता दें की सीट पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर भी दावेदारी कर रहे थे और उनका टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों में मायूसी छा गई है.

Reporter- Abhijeet Dave

ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: अंतिम सूची जारी, गहलोत की सरकार बचाने वाले मलिंगा को भाजपा से टिकट

 

Trending news