अजमेर में विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया जागरूकता अभियान, साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1374149

अजमेर में विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया जागरूकता अभियान, साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

एसीजेएम प्रीतम सिंह द्वारा छात्राओं को बताया गया कि किस तरह से साइबर क्राइम छात्राओं के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ कर सकता है. साथ ही इस तरह के अपराधों से किस तरह बचा जाए, इसकी भी जानकारी देने के साथ ही इन छात्राओं को कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी गई.

अजमेर में विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया जागरूकता अभियान, साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

Ajmer: अजमेर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फायसागर में छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारियां दी गई.

एसीजेएम प्रीतम सिंह द्वारा छात्राओं को बताया गया कि किस तरह से साइबर क्राइम छात्राओं के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ कर सकता है. साथ ही इस तरह के अपराधों से किस तरह बचा जाए, इसकी भी जानकारी देने के साथ ही इन छात्राओं को कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी गई कि यदि किसी भी तरह का कोई साइबरक्राइम इन छात्राओं या इनके परिजनों या परिवार के सदस्यों के साथ होता है तो किस तरह व पुलिस और न्यायपालिका की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढे़ं- बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी

 

कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी सेशन का आयोजन भी किया गया, जहां छात्राओं ने अपने विभिन्न सवाल न्यायिक अधिकारी के सामने रखे. एसीजेएम प्रीतम सिंह द्वारा सभी सवालों के जवाब दिए गए और छात्राओं को बताया गया कि कानून की जानकारी ही बचाव का सबसे बेहतर साधन हो सकती है, जिन बच्चों को कानून की जानकारी होती है. वह विपरीत परिस्थितियों में भी कानून का सहारा लेकर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

 

Trending news