Ajmer: पीसांगन उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय रामपुरा डाबला के फतेहपुरा में जनप्रतिनिधियों ने हर घर नल योजना कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Trending Photos
Ajmer: पीसांगन उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय रामपुरा डाबला के फतेहपुरा में जनप्रतिनिधियों ने हर घर नल योजना कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य पुखराज पहाड़िया, प्रधान दिनेश नायक, सरपंच सीमा चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मेघसिंह रावत समेत वार्ड पंचो ने फतेहपुरा के पिचोलिया रोड़ पर प्रगतिरत कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अवलोकन के दौरान कार्यकारी एजेंसी जुबैरी के एटीएम दिनेश कुमार और ठेकेदार भागचंद रघुवंशी ने बताया कि वर्तमान में जल जीवन मिशन बीसलपुर परियोजना 212 गांव अजमेर पीसांगन प्रोजेक्ट के तहत पिछले 5 दिन से रामपुरा डाबला से फतेहपुरा व सेठन के लिए 125 एमएम पाइप लाइन डाली जा रही है.
पंचायत क्षेत्र के तीनों गांवो में 30 किलोमीटर पाइप लाइन डालकर आगामी 2 माह में हर घर तक पेयजल उपलब्ध करवा दिया जायेगा. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने एटीएम दिनेश कुमार और ठेकेदार भागचंद रघुवंशी को पंचायत क्षेत्र में प्रत्येक ढाणी और घर तक पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़ियां ने इस अवसर पर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मिले.
ये भी पढ़ें- जनवरी में राजस्थान का बजट हो सकता है पेश, CM गहलोत के बयानों से आया बड़ा संकेत
हम सब को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप अभियान में अपनी भागीदारी निभानी है. इस अवसर पर वार्ड पंच तखतसिंह राठौड़, रामनिवास लंबा, हरदीन चौधरी, एडवोकेट विजय प्रकाश कुमावत, युवा भाजपा नेता दिनेश शर्मा, शिवकरण चबरवाल, राजेंद्र बाजड़ोंलिया समेत ग्रामीण मौजूद थे.