सीएमए ब्यावर चैप्टर ने लहराया अपना परचम, बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1370732

सीएमए ब्यावर चैप्टर ने लहराया अपना परचम, बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित

दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएआई ब्यावर चैप्टर को संस्थान की वर्ष 21 और 22 की गतिविधियों में बेहतरीन योगदान के लिए सम्पूर्ण भारत के उत्तरी क्षेत्र में डी केटेगरी में ’प्रथम बेस्ट चैप्टर के अवार्ड’ से नवाजा गया. ब्यावर चैप्टर के सचिव सीएमए मनदीप सिंह ने जानाकरी देते हु

सीएमए ब्यावर चैप्टर ने लहराया अपना परचम, बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित

ब्यावर: दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएआई ब्यावर चैप्टर को संस्थान की वर्ष 21 और 22 की गतिविधियों में बेहतरीन योगदान के लिए सम्पूर्ण भारत के उत्तरी क्षेत्र में डी केटेगरी में ’प्रथम बेस्ट चैप्टर के अवार्ड’ से नवाजा गया.

ब्यावर चैप्टर के सचिव सीएमए मनदीप सिंह ने जानाकरी देते हुए बताया कि सोमवार देर शाम को नई दिल्ली में आइसीएआई के उत्तरी संभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष सीएमए विजेंद्र शर्मा, उत्तरी संभाग के अध्यक्ष सीएमए शैलेन्द्र पालीवाल एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा यह अवार्ड ब्यावर चैप्टर के संस्थापक अध्यक्ष सीएमए रुपेश कोठारी और संस्थापक सचिव सीएमए मितेश चोपडा को प्रदान किया गया.

छात्र-छात्राओं के विकास के लिए कई आयोजन

ब्यावर चैप्टर के उपाध्यक्ष सीएमए अंकुर सिंघल ने बताया कि ब्यावर सीएमए सदस्यों के अथक प्रयासों के पश्चात वर्ष 20.21 में संस्थान के ब्यावर चैप्टर की स्थापना हुई और प्रथम वर्ष में ब्यावर चेप्टर को ’बेस्ट इमरजिंग चैप्टर’ के अवार्ड से नवाज़ा गया था. उन्होंने बताया कि ब्यावर चैप्टर द्वारा समय-समय पर विविध करियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों की संख्या में अभिवृद्धि की गयी. छात्रों की सुविधा हेतु अनेक वेबिनार्स, सेमिनार का आयोजन भी किया जाता है. छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गेम्स का आयोजन, इंडस्ट्रियल विजिट का कार्यक्रम आदि अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 

सिंहल ने बताया कि ब्यावर चैप्टर को लगातार दो वर्षों से अवार्ड मिलने पर सीएमए मनीष जैन, अर्पित दीक्षित, सुनील सोनी, सुमित खींचा, प्रकाश कोठारी, कमलेश सांखला, मयंक पीपाड़ा, राजेन्द्र जांगिड़ अन्य सदस्यों एवं छात्र. छात्राओं ने खुशी व्यक्त की. इस दौरान ’ब्यावर चैप्टर अध्यक्षा सीएमए ज्योति सारडा ने बताया कि इस अवसर पर उत्तरी संभाग द्वारा संस्थान के विकास में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए सीएमए रुपेश कोठारी, मितेश चोपड़ा और लेखक अग्रवाल को अप्प्रेसिएशन अवार्ड, देकर व्यक्तिगत तौर पर सम्मानित किया गया.

सारडा ने बताया कि सदस्यों का सम्मानित होना पूरे चेप्टर के लिए अत्यंत ही गर्व का विषय हैं. सभी सदस्य चैप्टर एवं प्रोफेशन के विकास और सदस्यों एवं छात्रों के सहयोग हेतु सदैव अग्रणी रहे है और अपना सहयोग सदैव जारी रखेंगे. अध्यक्षा द्वारा चैप्टर एवं सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सभी सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों एवं रीजनल काउंसिल सदस्यों का आभार प्रकट किया.

Reporter- Dilip Chouhan 

Trending news