ब्यावर: राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र का इंस्पायर अवॉर्ड के लिए हुआ चयन, विद्यालय प्रशासन ने किया अभिनंदन
Advertisement

ब्यावर: राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र का इंस्पायर अवॉर्ड के लिए हुआ चयन, विद्यालय प्रशासन ने किया अभिनंदन

ब्यावर न्यूज: राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र का इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है. विद्यालय प्रशासन ने छात्र का अभिनंदन किया.

इंस्पायर अवॉर्ड के लिए ब्यावर के छात्र का चयन

ब्यावर न्यूज: शहर के उदयपुर रोड स्थित राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र नकुल सोनी (पुत्र रमेश सोनी) का इस वर्ष इंस्पायर मानक योजना के तहत उसके द्वारा बनाये गये थ्री इन वन चार्जर कम पावर बैंक का अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है.

छात्र नकुल सोनी ने इंस्पायर अवॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा कर विद्यालय सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया है. इस हेतु छात्र को पुरस्कार स्वरूप केन्द्र सरकार द्वारा 10 हजार रुपये की राशि दी गई है. जिसका उपयोग वह प्रोजेक्ट तथा प्रोटोटाइप का मॉडल में परिवर्तित करने के लिए कर सकेगा. विद्यालय के छात्र नकुल सोनी को इंस्पायर अवॉर्ड मिलने पर विद्यालय स्टाफ ने उसका स्वागत अभिनंदन किया. 

इस हेतु विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे छात्र नकुल सोनी का संस्था प्रधान नीतू विजय ने माला पहनाकर तथा प्रणाम पत्र देकर उसका अभिनंदन करते हुए उसकी हौंसला अफजाई की. संस्था प्रधान नीतू विजय ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र नकुल ने थ्री इन वन चार्जर कम पावर बैंक का मॉडल तैयार किया. मॉडल को तैयार करने में विद्यालय अध्यापक आलोक उपाध्याय तथा आरती खंडेलवाल छात्र का सहयोग किया. 

इस मौके पर छात्र नकुल ने बताया कि उसने यह मॉडल टेस्ला कॉइल के आधार पर बनाया गया है जो कि बिना बैटरी और बिना चार्जर के इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. उसके द्वारा बनाए गए थ्री इन वन चार्जर पावर बैंक के माध्यम से बिजली गुल होने पर घर में रोशनी की जा सकती है. मोबाइल चार्ज किया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के राजीव चौधरी, डॉ. प्रहलाद सिंह, नारायण सिंह, रेखा जनागल, रेखा हरलाल, गीता सालवी, महेन्द्र भट्ट, अभिजीत, अविनाश जोशी तथा अमित शुक्ला सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे.

Trending news