भंडारे में झूलेलाल युवा सेवा समिति एवं सिंधु सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सेवाएं दी गई. भंडारे के पश्चात मंदिर प्रांगण में झूलेलाल साहब की ज्योत प्रज्वलित कर पंजड़े भजन झूले ओ झूले, ज्योत जगे् मेलो लगे, झूलण जा मेला लगदा ही रवन्दा, आदी पंजडे गाकर भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की.
Trending Photos
Beawar: कोरोना के बाद करीब दो साल के अंतराल के बाद इस बार सिंधी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल का अवतरण दिवस असूचंड पर्व मंगलवार को धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
इस मौके पर सुबह पांच बजे से कृष्णा मोहल्ला स्थित झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल का अभिषेक किया गया. अभिषेक के दौरान समाज बंधुओं ने पंचरस से भगवान झूलेलाल का अभिषेक किया. इसके पश्चात दोपहर को भोजन प्रसादी वितरित किया गया.
यह भी पढे़ं- अवैध नशे के खिलाफ पुष्कर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई, पुड़िया बेचने वाला आरोपी अरेस्ट
भंडारे में झूलेलाल युवा सेवा समिति एवं सिंधु सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सेवाएं दी गई. भंडारे के पश्चात मंदिर प्रांगण में झूलेलाल साहब की ज्योत प्रज्वलित कर पंजड़े भजन झूले ओ झूले, ज्योत जगे् मेलो लगे, झूलण जा मेला लगदा ही रवन्दा, आदी पंजडे गाकर भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की. मंदिर परिसर में बहिराणा साहब का आयोजन किया गया. अवतरण दिवस के मौके पर मंगलवार शाम को शहर में असूचंड का जूलूस निकाला गया. कासाबान मौहल्ला स्थित झूलेलाल मंदिर से आरंभ हुआ जूलूस शहर के नगर परिषद मार्ग, भगत चौराहा, अजमेरी गेट, पांच बत्ती, पाली बाजार, लौहारान चौपड़ तथा चांग गेट से अम्बेडकर सर्किल से होकर हरिजन बस्ती होते पुन मंदिर परिसर पहुंचा. जूलूस का मार्ग में जगह-जगह समाजबंधुओं द्वारा स्वागत किया तथा प्रसाद का वितरण किया.
गाजे-बाजे के साथ निकाले गए जूलूस में विभिन्न प्रकार की झांकिया सजाई गई. इस दौरान सिंधी समाज के भजन गायकों ने भजन तथा पंजडे गाए. जूलूस के दौरान उपस्थित समाज बंधुओं ने सांई झूलेलाल के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया. जुलूस के दौरान मार्ग में जगह.जगह समाज बंधुओं की और से प्रसाद तथा फलों का वितरण किया गया.
असूचण्ड महोत्सव कार्यक्रम में लक्ष्मण दास गुरनानी, बाबू भाई वासवानी, दिलीप खत्री, पुरुषोत्तम केवलानी, के के हीरालाल सधनानी, गंगाराम तिलोकानी, प्रेम वाधवानी, नंदू वाधवानी, जैकी तिलोकानी, रवि आसनानी, राम विशनदासानी, सुंदर तेजवानी, महेश खत्री, कमल वासवानी, शंकर जूरानी, राजेश गिदवानी, रमेश गंगवानी, सुरेश देवानी, कमल चचलानी आदि मौजूद रहे.
Reporter- Dilip Chouhan