अजमेर- विजय राज महाराज के दिव्य संदेश आत्महत्या मुक्त हो देश विदेश, आमजन में जागृति हेतु निकाली भव्य रैली
Advertisement

अजमेर- विजय राज महाराज के दिव्य संदेश आत्महत्या मुक्त हो देश विदेश, आमजन में जागृति हेतु निकाली भव्य रैली

Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में राष्ट्र संत जैन आचार्य प्रवर विजय राज महाराज के दिव्य संदेश आत्महत्या मुक्त हो देश विदेश को आत्मसात करते हुए जैन अजैन अनुयायियों ने देश भर में एक समय जन जागृति रैली निकाल कर आमजन को जीवन में आत्महत्या नहीं करने की अलख जगाई.

अजमेर- विजय राज महाराज के दिव्य संदेश आत्महत्या मुक्त हो देश विदेश, आमजन में जागृति हेतु निकाली भव्य रैली

Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में राष्ट्र संत जैन आचार्य प्रवर विजय राज महाराज के दिव्य संदेश आत्महत्या मुक्त हो देश विदेश को आत्मसात करते हुए जैन अजैन अनुयायियों ने देश भर में एक समय जन जागृति रैली निकाल कर आमजन को जीवन में आत्महत्या नहीं करने की अलख जगाई. रैली को संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश श्री श्रीमाल व वरिष्ठ श्रावक उतमचंद छलानी ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया.इस दौरान भगवान महावीर के जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान हो गया.

नगर में श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में मेवाड़ी गेट बाहर स्थित नवकार भवन से रविवार को संघ की वरिष्ठ साध्वी राजश्री से मांगलिक श्रवण कर एवम महामंत्र नवकार की सामूहिक स्वर लहरियों की गुंजाते हुए इस रैली का शुभारंभ हुआ.रैली में श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ अध्यक्ष समाज सेवी संपतराज ढेड़िया के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में शांत क्रांति जैन श्रावक संघ, युवा संघ महिला मंडल एवं बालक बालिकाएं गले में आत्महत्या मुक्त भारत के दुपट्टे पहने हुए आत्महत्या नहीं करने के विभिन्न नारों के माध्यम से आमजन को आत्महत्या नहीं करने का संदेश दे रहे थे.रैली में शहर की विभिन्न स्कूलों के बच्चे जैन ध्वज फहराते हुए व विजय गुरु का है संदेश आत्महत्या मुक्त हो देश विदेश, आत्महत्या पाप है,  जीवन का अभिशाप हैं, आओ हम सब जीना सीखें, कदम कदम पर हंसना सीखे, जीवन एक वरदान है, करना उत्तम काम हैं, आत्महत्या कभी न करना, संकल्प ये हमारा आदि नारों से आमजन को आत्महत्या नहीं करने का संदेश दे रहे थे.

यह भी पढ़े- Jaipur News : परिवर्तन यात्राओं से BJP आत्म मुग्ध, ऐसे भीड़ जुटाकर कर रहे सत्ता परिवर्तन का दावा

रेली नवकार भवन से शुरू होकर मेवाड़ी गेट, सिटी डिस्पेंसरी, तेलियान चौपड़, सुनारान चौपड़, एकता सर्कल पाली बाजार, लोहारान चौपड़, मालीयान चौपड़, नेहरू गेट होते हुए पुनः नवकार भवन पहुंची.रेली नवकार भवन पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई जहां संघ की वरिष्ठ महासती राजश्री म सा ने मानव जीवन अनंत अंतर पुण्यवाणी के प्रबल योग से मिला है, हम इस जीवन का सम्यक उपयोग करें.जीवन में किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या जैसा घातक कदम नहीं उठाए.आत्महत्या करना महापाप है.

यह भी पढ़े- शाहरूख खान की फिल्म 'जवान' पर YouTube ने चलाया डंडा, देखने वालों को भी मिल रही वॉर्निंग

उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को आत्महत्या नहीं करने का संकल्प कराया.’पांच करोड़ लोगों को आत्महत्या नहीं करने के संकल्प पत्र भरवाने की योजना श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश जैन ने बताया संघ के तत्वाधान में ब्यावर सहित सम्पूर्ण भारत में 5 करोड़ लोगों से आत्महत्या नहीं करने के संकल्प भरवाने की योजना है.अब तक एक करोड़ लोगों के संकल्प पत्र भरवाए जा चुके है.

Trending news