अजमेर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद शाहिद हुसैन रिजवी और सदस्य बाबर चिश्ती के साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्टर अंशदीप और एसपी चुनाराम से मुलाकात की.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद शाहिद हुसैन रिजवी और सदस्य बाबर चिश्ती के साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्टर अंशदीप और एसपी चुनाराम से मुलाकात की. इस दौरान आगामी मिनी उर्फ मोहर्रम को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई. इस दौरान देशभर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से किस तरह अमन-चैन और शांति का पैगाम दिया जा सके. इस पर विचार-विमर्श भी किया गया.
इस मौके पर रिजवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ पागल लोगों की वजह से अजमेर दरगाह को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. यहां से शांति और सद्भावना का पैगाम देश और दुनिया में जाता है. ऐसे में इसे बनाए रखने के लिए सभी को एक जाजम पर आने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि दरगाह कमेटी द्वारा भड़काऊ भाषण और नारों को लेकर जिस तरह से निंदा किया जाना चाहिए,
वह की गई और शनिवार को हुई दरगाह कमेटी की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि आगे से अजमेर दरगाह से जुड़े खादिम और अन्य लोग दरगाह परिसर का गलत और अवांछित गतिविधियों में इस्तेमाल नहीं करेंगे. ऐसा किया जाएगा तो फिर उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भड़काऊ भाषण और गलत बयानबाजी की है, उन्हें भी चेतावनी दी गई. साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई भी प्रशासन की ओर से अमल में लाई गई है. ऐसे में अब ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से एक बार फिर शांति और सद्भाव का पैगाम दिया ना जाना चाहिए.
जिससे कि देश और दुनिया में अजमेर से अच्छा मैसेज जा सके. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मिनी पूर्व मोहर्रम की शुरुआत होने वाली है. इसकी तैयारियों को लेकर दरगाह कमेटी अंजुमन कमेटी के साथ ही जिला प्रशासन जुट गया है. इसे लेकर ही आज तस्वीर एसपी और कलेक्टर से मुलाकात करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. जिससे कि इस मेले को शांतिपूर्ण आपसी सद्भाव व भाई चारे के साथ संपन्न किया जा सके.
Reporter-Ashok Singh Bhati
यह भी पढ़ें - प्रशासन शहरों के संग अभियान में दी जा रही ऐतिहासिक छूट का लाभ उठाएं- नगर पालिका कैथून
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.