के दामू नगर में कुछ लोगों ने चोर समझकर एक ऑटो चालक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. अब मृतक शाहरुख शेख के परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
Trending Photos
मुंबईः समता नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दामू नगर में एक ऑटो चालक शाहरुख शेख की हत्या मामले में परिजनों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकानियों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.
बता दें कि दामू नगर में शाहरुख शेख की कुछ लोगों ने चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद उसे हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया था, जिससे शाहरुख मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केवल मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस के इस रवैये से शाहरुख के परिवार के लोग काफी नाराज थे. ऐसे में गुस्साए परिजन व स्थानीय निवासियों ने नॉर्थ रीजन के एडिशनल कमिश्नर प्रवीण पडवल के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान मृतक के परिवार के सदस्य हाथ में आरोपियों की तस्वीर वाले बैनर व पोस्टर लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे.
लाइव टीवी