PM Modi in Rewari: प्रधानमंत्री बोले- 'मोदी की गारंटी का पहला गवाह है रेवाड़ी, यहां से है मेरा एक अलग रिश्ता'
Advertisement
trendingNow12113472

PM Modi in Rewari: प्रधानमंत्री बोले- 'मोदी की गारंटी का पहला गवाह है रेवाड़ी, यहां से है मेरा एक अलग रिश्ता'

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा, 'देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है. यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं. 

PM Modi in Rewari: प्रधानमंत्री बोले-  'मोदी की गारंटी का पहला गवाह है रेवाड़ी, यहां से है मेरा एक अलग रिश्ता'

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में विभिन्न विकास परियोनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...' 

प्रधानमंत्री ने कहा, '2013 में जब बीजेपी मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था। अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार.'

पीएम मोदी ने कहा, 'देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है. यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं. देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया.'

'देश की इच्छा थी राम मंदिर बने'
पीएम मोदी ने कहा, 'देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है. कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं.'

Trending news