जापानी प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- 'हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है’
Advertisement
trendingNow11703241

जापानी प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- 'हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है’

G7 Summit: पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री से कहा, 'मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी. ये वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है.’

जापानी प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- 'हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है’

India-Japan Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

इस दौरन पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री से कहा, 'मैं आपको जी7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं. आपने जी7 समिट में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी. ये वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है.’

'पूज्य महात्मा गांधी की प्रतीमा का अनावरण का सौभाग्य मिला'
पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा, 'हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है. जी7 समिट की इस यात्रा में मुझे सबसे पहले पूज्य महात्मा गांधी की प्रतीमा का अनावरण का सौभाग्य मिला है. आज विश्व जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की लड़ाई से जूझ रहा है. पूज्य बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम से उत्तम मार्ग है. उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है.'

 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'बुद्ध और गांधी की धरती जिसने विश्व को शांति का संदेश दिया और जापान जो भगवान बुद्ध के विचारों से पल्लवित, पोषित है, वहां पूज्य बापू की प्रतीमा अहिंसा और करुणा के उन विचारों को आगे ले जाने में बहुत बड़ी प्रेरणा बनेगी.'

तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी
बता दें पीएम मोदी जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) समूह के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को टोक्यो पहुंचे हैं. मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे और उनके इस दौरान 40 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news