मेहमानों के लिए शादी की लाइव स्ट्रीमिंग और बारातियों के घर पर ही दावत का इंतजाम किया जा रहा है.
Virtual Wedding में मेहमानों तक पहुंचाए गए स्पेशल फूड और पूरे इंतजाम की चर्चा वायरल हो गई है. जिसकी खास तैयारियां की गईं.
Wedding Planner मातंगी श्रीनिवासमूर्ति ने ज़ी मीडिया को इस खास आयोजन की तैयारियों के बारे में रूबरू कराया.
बारातियों के लिए प्रति परिवार दो हॉट केस में लंच भेजा गया.
Vessels और bags लौटाने के बारे में पूछने पर पता चला कि वो तो रिटर्न गिफ्ट हैं.
4 अलग अलग एयर टाइट कंटेनर्स में पारंपरिक तमिल भोजन मौजूद था.
मेनू देखकर भी बाराती आयोजकों की तारीफ करने लगे.
कैटरर ने बताया कि Lockdown के बाद वो इसी तरह भोजन-प्रसाद पहुंचा रहे हैं. इस शादी ने उन्हें और बेहतर करने का मौका दिया.
'कॉन्टैक्ट लेस' डिलीवरी से कोरोना का खतरा नहीं था, वहीं लोगों ने भोजन के स्वाद की जमकर तारीफ की .पारंपरिक तमिल भोजन “Elai Saapaadu” के लिए साथ में केले के पत्ते भी भेजे गए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़