Advertisement
trendingPhotos1509653
photoDetails1hindi

New Year 2023 Celebration: घड़ी की सुईं ने बजाए 12 और जश्न में डूब गया पूरा देश, तस्वीरों में देखिए देशभर में कैसे हुआ नए साल का स्वागत

New Year 2023 Celebration Photos in India: नए साल वर्ष 2023 का जश्न देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने नाच-गाकर न्यू ईयर का वेलकम किया. कोविड की वजह से 2 साल बाद आयोजित हुए समारोहों में जबरदस्त गैदरिंग देखने को मिली.

1/6

केरल के शहर कोच्चि में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर जमकर भीड़ उमड़ी. इस मौके पर फोर्ट कोच्चि में कोचीन कार्निवाल का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. रात के 12 बजते ही पूरा किला शोर में डूब गया.  

 

2/6

गोवा की राजधानी पणजी में नए साल के समारोह की जबरदस्त धूम रही. उत्तर भारत की कड़ाके की ठंड के उलट गोवा में लोगों ने सुहावने मौसम के बीच नए साल का जश्न मनाया. इस मौके पर पणजी में हुए सेलिब्रेशन में लोगों ने म्यूजिक नाइट का आनंद लिया और जमकर थिरके.

 

3/6

पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी में हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद यह ठंड भी न्यू ईयर मनाने पहुंचे लोगों का जोश कम नहीं कर पाई. लोगों ने देर रात मॉल रोड पर घूमकर न्यू ईयर 2023 का जश्न मनाया और जमकर डांस किया.  

4/6

मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में नए साल का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े. सुहावने मौसम के बीच हुई म्यूजिक नाइट में लोग देर रात तक खूब थिरके. घड़ी के 12 बजाते ही लोगों ने शोर मचाकर उम्मीदों से भरे नए साल का स्वागत किया. 

5/6

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बाद भी सैकडों पर्यटक वहां पहुंचे हुए हैं, जिन्होंने आधी रात को नए साल के आगमन का जश्न मनाया. इस मौके को यादगार बनाने के लिए अधिकतर होटलों में स्पेशल इंतजाम किए गए थे, जहांप र लोग खूब देर तक थिरके. 

 

6/6

नए साल को सेलिब्रेट करने में सुरक्षाबलों के जवान भी पीछे नहीं रहे. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात CRPF की 74वीं बटालियन के जवानों ने न्यू ईयर 2023 के वेलकम को एंज्वॉय किया. इस मौके पर बटालियन की ओर से कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. 

(सभी फोटो एएनआई से साभार)

ट्रेन्डिंग फोटोज़