Advertisement
trendingPhotos2594971
photoDetails1hindi

कभी शाहरुख-सलमान से भी बड़ा था ये स्टार, लगातार 20 फ्लॉप फिल्मों ने बर्बाद कर दिया करियर; पाई-पाई का हो गया था मोहताज

Bollywood Biggest Flop Actor: पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड में सुपरस्टारडम की पहचान शाहरुख, सलमान और आमिर खान से होती आ रही है. 90 के दशक की शुरुआत से ही इन तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किया, जो आज तक बरकरार है. लेकिन आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जब ये सितारे सफलता की ऊंचाई छू रहे थे, तब वो इन तीनों से भी बड़ा स्टार माना जा रहा था. हालांकि, किस्मत की मार उनको भी झेलनी पड़ी और उनका करियर बर्बाद हो गया. 

बॉलीवुड का एक बड़ा फ्लॉप एक्टर

1/5
बॉलीवुड का एक बड़ा फ्लॉप एक्टर

आज हम आपको जिस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान, शाहरुख और आमिर खान के इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद की थी और देखते देखते इंडस्ट्री के लेकर दर्शकों के बीच फेमस होने लगे. लोग उनके स्टाइल को कॉपी करने लगे थे. लड़की उनके हर अंदाज पर मर मिटी थीं. एक फिल्म ने उनको रातों-रात स्टार बना दिया था, लेकिन फिर उनकी किस्मत ने ऐसी करवट बदली की कि उनका बना बनाया पूरा करियर चौपट हो गया. 

एक फिल्म ने चमका दिया था किस्मत का तारा

2/5
एक फिल्म ने चमका दिया था किस्मत का तारा

आप एक दम सही समझे वो स्टार कोई और नहीं बल्कि राहुल रॉय ही है, जिन्होंने 1990 में हिंदी फिल्मों में एंट्री की और फिल्म 'आशिकी' से रातों-रात स्टार बन गए. इस फिल्म में उनके साथ अनु अग्रवाल भी नजर आई थीं और दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. 'आशिकी' की सफलता ने राहुल को घर-घर में मशहूर कर दिया. इसके बाद उनकी हिट फिल्मों में 'प्यार का साया' और 'जुनून' जैसी फिल्मों का नाम शामिल हो गया. 26 साल के राहुल को तब सलमान और आमिर से भी बड़ा सितारा माना जा रहा था. 

राहुल रॉय का डाउनफॉल

3/5
राहुल रॉय का डाउनफॉल

उस समय शाहरुख खान ने फिल्मी दुनिया में कदम भी नहीं रखा था. 90s के बीच में राहुल की किस्मत ने उनका साथ छोड़ दिया. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को मना कर दिया, जिनमें यश चोपड़ा की 'डर' भी शामिल थी, जिसने शाहरुख खान को बड़ा स्टार बना दिया था. वहीं, उनकी कई फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. 'जुनून' (1992) के बाद उनकी 15 फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं. 2001 में उनकी आखिरी फिल्म 'अफसाना दिलवालों' का रिलीज हुई, जिसके बाद उन्होंने कुछ सालों का ब्रेक लिया और 2006 में वापसी की. 

वापसी के बाद करने पड़े रियलिटी शो और संघर्ष

4/5
वापसी के बाद करने पड़े रियलिटी शो और संघर्ष

हालांकि, उनकी वापसी उनको वो स्टाडम नहीं दिला पाई. वापसी के बाद राहुल फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आने लगे. इतना ही नहीं, अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने टीवी तक का रुख किया. जहां वो 'बिग बॉस' के पहले सीजन में नजर आए और इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन इसका उनकी लोकप्रियता पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. फिल्मों में लगातार असफलता और काम की कमी ने उन्हें आर्थिक मुश्किलों में डाल दिया और एक समय ऐसा भी आया कि वे कर्ज के बोझ तले दब गए. 

राहुल रॉय के मेडिकल क्राइसिस

5/5
राहुल रॉय के मेडिकल क्राइसिस

2020 में राहुल को स्ट्रोक और हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे कुछ समय के लिए लकवे का शिकार भी हो गए थे और महंगे इलाज के चलते आर्थिक संकट में घिर गए. 2023 में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे अपने मेडिकल बिल तक नहीं चुका पा रहे थे. ऐसे में उनके पुराने को-स्टार सलमान खान ने उनकी मदद की. 2023 में राहुल ने फिल्मी दुनिया में वापसी की. वे अब अभिनेता और प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं. हाल ही में वे कानू बहल की फिल्म 'आगरा' (2023) में नजर आए थे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़