Advertisement
trendingPhotos2594959
photoDetails1hindi

ये हैं भारत के टॉप 10 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, NIRF रैंकिंग भी शादार, प्लेसमेंट के दौरान मिलेगा रिकॉर्डतोड़ पैकेज

Top 10 Private Engineering Colleges of India: भारत में 942 से ज्यादा प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जो सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे कई कोर्सेज ऑफर करते हैं. इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए मुख्य रूप से JEE Mains, VITEEE, SRMJEE, BITSAT, और MET जैसे एंट्रेंस एग्जाम दिए जाते हैं. इन कॉलेजों की NIRF 2024 रैंकिंग भी काफी बेहतरीन है. आप यहां भारत के टॉप 10 प्राइवेट कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं.

1. VIT यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु (NIRF रैंक 11)

1/10
1. VIT यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु (NIRF रैंक 11)

स्थापना: 2001  

VIT भारत की एक प्रमुख प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है. यह QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 791-800 रैंक पर है. VIT में BCom, BBA, BDes, MBA, MTech, MSW, और PhD जैसे कोर्सेज भी ऑफर किए जाते हैं. यहां पर छात्रों को परफॉर्मेंस के आधार पर K Vora Memorial Award, Siddharth Merit Cum Means Award, और Chancellor Gold Medal जैसी स्कॉलरशिप भी मिलती हैं.

2. SRM यूनिवर्सिटी, चेन्नई (NIRF रैंक 13)

2/10
2. SRM यूनिवर्सिटी, चेन्नई (NIRF रैंक 13)

स्थापना: 1985  

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) अपने SRM Career Centre के लिए जाना जाता है, जो छात्रों को प्लेसमेंट और ट्रेनिंग के मौके प्रदान करता है. यह यूनिवर्सिटी ICAR और UGC से मान्यता प्राप्त है. यहां के प्रमुख रिक्रूटर्स में HCL, Wipro, और Axis Bank शामिल हैं. SRM में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट पैकेज 52 लाख रुपये प्रति वर्ष तक जाता है.  

3. BITS पिलानी, राजस्थान (NIRF रैंक 20)

3/10
3. BITS पिलानी, राजस्थान (NIRF रैंक 20)

स्थापना: 1964  

Birla Institute of Technology and Science (BITS) पिलानी एक प्रतिष्ठित प्राइवेट इंस्टीट्यूट है, जो कई अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टोरल प्रोग्राम ऑफर करता है. BITS के सालाना प्लेसमेंट ड्राइव में छात्र IBM, Swiggy, और Nestle जैसी टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट पाते हैं.  

4. अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिलनाडु (NIRF रैंक 23)

4/10
4. अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिलनाडु (NIRF रैंक 23)

मुख्यालय: कोयंबटूर  

अमृता यूनिवर्सिटी के भारत में सात कैंपस हैं. इसे NAAC से A++ ग्रेड मिला हुआ है. यहां पर एडमिशन AEEE, JEE Main, CAT, और GMAT के स्कोर के आधार पर होता है. इस यूनिवर्सिटी का एकेडमिक फ्रेमवर्क काफी मजबूत है और यह उच्च शिक्षा में अपनी अच्छी साख बनाए हुए है.

5. शिक्ष 'ओ' अनुसंधान, ओडिशा (NIRF रैंक 26)

5/10
 5. शिक्ष 'ओ' अनुसंधान, ओडिशा (NIRF रैंक 26)

स्थान: भुवनेश्वर  

यह डीम्ड यूनिवर्सिटी 452 एकड़ में फैली हुई है और इसकी स्थापना 2007 में हुई थी. इसे NAAC से A++ ग्रेड और NBA से मान्यता प्राप्त है. यहां UG, PG और डॉक्टोरल कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं. एडमिशन के लिए मुख्य रूप से SAAT स्कोर पर ध्यान दिया जाता है.

6. थापर यूनिवर्सिटी, पंजाब (NIRF रैंक 29)

6/10
6. थापर यूनिवर्सिटी, पंजाब (NIRF रैंक 29)

स्थापना: 1956  

थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अपने आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है, जिसमें लाइब्रेरी, मेडिकल सेंटर और स्पोर्ट्स फैसिलिटीज शामिल हैं. इस यूनिवर्सिटी को NAAC से A+ ग्रेड मिला हुआ है. 

7. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा (NIRF रैंक 30)

7/10
 7. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा (NIRF रैंक 30)

स्थापना: 2005  

एमिटी यूनिवर्सिटी को UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त है. यह यूनिवर्सिटी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 1001-1200 रैंक पर है. यहां JEE Main, CUET, CAT, और अन्य एंट्रेंस एग्जाम्स के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.

8. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब (NIRF रैंक 32)

8/10
8. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब (NIRF रैंक 32)

स्थापना: 2012

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 691-700 रैंक दी गई है. यहां मेरिट बेस्ड, स्पोर्ट्स बेस्ड और एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा सस्ती दरों पर मिलती है.

9. KL यूनिवर्सिटी, गुंटूर (NIRF रैंक 35)

9/10
9. KL यूनिवर्सिटी, गुंटूर (NIRF रैंक 35)

स्थापना: 2009  

Koneru Lakshmaiah Education Foundation University को 2009 में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था. यहां का सबसे ज्यादा प्लेसमेंट पैकेज 27 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंचता है और औसत पैकेज 6.95 लाख रुपये प्रति वर्ष है. 

10. कलासलिंगम एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन, तमिलनाडु (NIRF रैंक 36)

10/10
10. कलासलिंगम एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन, तमिलनाडु (NIRF रैंक 36)

स्थापना: 1984  

Kalasalingam Academy को 2006 में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला था. यहां पर MBA, BTech, BA, और MCA जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यहां एडमिशन JEE Main, NATA, और KUPGEE जैसे एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़