CM Yogi Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता योगी आदित्यनाथ का आज 51वां जन्मदिन है. सूबे के मुख्यमंत्री बनने से पहले गोरखपुर की गोरक्षपीठ से दीक्षा लेने वाले योगी आदित्यनाथ का राजनीति में समय-समय पर किरदार बदलता रहा. बचपन में ही सन्यासी और फिर राजनेता में आने वाले योगी ने जीवन में हर भूमिका में सफलता पाई. आज उनके जन्मदिन पर उनके बचपन से लेकर अब तक की कुछ खास यादें आपको बताने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बचपन का नाम अजय कुमार बिष्ट था. ये तस्वीर उनके बचपन की है. यह तस्वीर पौड़ी जिला स्थित पंचूर गांव में उनके घर के सामने की है.
सीएम योगी स्कूल के दिनों में कुछ ऐसे दिखते थे.
स्कूल के दिनों में दोस्तों के साथ सीएम योगी.
सीएम योगी की ये तस्वीर साल 2010 की है. वो बैंकॉक जू में एक बाघ के शावक को दूध पिला रहे हैं. योगी के पशुप्रेम को दिखाती हुई ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.
नाथ पंत की दीक्षा प्रक्रिया के बाद अजय कुमार बिष्ट को योगी आदित्यनाथ के रुप में एक नई पहचान मिली.
साल 1998 में सीएम योगी पहली बार लोकसभा चुनाव जीते थे. इस तस्वीर में जीत के बाद खुशी मनाते हुए सीएम योगी.
1991 में ऋषिकेश में सीएम योगी अपने दोस्त संदीप बिष्ट के साथ.
गोरखपुर में दशहरा जुलूस का नेतृत्व करते योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी के गोरखपुर मठ में कई गायें हैं. वो अक्सर इनके साथ वक्त बिताते हैं.
सीएम योगी की ये तस्वीरें काफी वायरल हुईं. इसमें उनकी गोद में एक बंदर बैठा है. वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपने पालतु कुत्ते गुल्लू के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़