JP Nadda: बीजेपी अध्यक्ष का विपक्ष के महाजुटान पर बड़ा हमला, कहा- 'कहां से चले थे कहां पहुंच गए?’
Advertisement
trendingNow11750890

JP Nadda: बीजेपी अध्यक्ष का विपक्ष के महाजुटान पर बड़ा हमला, कहा- 'कहां से चले थे कहां पहुंच गए?’

Bihar News: विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक पटना (Patna) में हो रही है. इसमें वर्ष 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर मंथन हो रहा है.

File Photo

JP Nadda Statement: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक की मेजबानी करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें याद दिलाया कि वह कांग्रेस की नेता और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ही थीं जिन्होंने उन्हें आपातकाल के दौरान महीनों के लिए जेल में डाल दिया था. एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि आज जब सभी विपक्षी दल पटना में गलबहियां डाल रहे हैं तो उन्हें आश्चर्य होता है कि कांग्रेस विरोध के साथ अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने वाले नेताओं की स्थिति क्या से क्या हो गई है. 

बिहार में विपक्ष का महाजुटान

विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक पटना में हो रही है. इसमें वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक की मेजबानी कर रहे हैं. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हो रही है.

आरजेडी पर तंज

उन्होंने कहा, ‘यही लालू प्रसाद यादव पूरे 22 महीने जेल में रहे. कांग्रेस की इंदिरा... राहुल की दादी ने उन्हें जेल में डाला था. यही नीतीश कुमार पूरे 20 महीने जेल की सलाखों के पीछे रहे... कांग्रेस की इंदिरा गांधी ने उन्हें जेल में डाला था.'

उद्धव पर हमला

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, 'हिंदुओं की बात करने वाले उनके पिता बालासाहेब ठाकरे कहा करते थे कि वह शिवसेना को कभी कांग्रेस नहीं बनने देंगे और जिस दिन कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़े तो वह अपनी दुकान बंद कर देंगे. आज वो सोचते होंगे किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है.’

कहां से चले थे कहां पहुंच गए?

उन्होंने कहा, ‘ये परिस्थिति आज हो गई है. ये कैसी राजनीति...आज पटना की धरती में राहुल गांधी (पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष) का आदर सहित स्वागत करते हुए मैं जब इनकी तस्वीरें देख रहा हूं तो मुझे याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया? कहां से चले थे कहां पहुंच गए?’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं.

विकास के नए पथ पर देश

नड्डा ने इस अवसर पर परिवारवाद और वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की एक नई संस्कृति आरंभ की है. विपक्षी नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने पर नड्डा ने कहा, ‘जब दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा होती है, तो यहां कांग्रेसी नेताओं के पेट में मरोड़ उठते हैं. उनको पसंद नहीं आ रहा कि दुनिया में मोदी की प्रशंसा हो रही है.’

(इनपुट: भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news