NTA Chief: परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच एनटीए ने यह फैसला लिया है. महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटाकर फिलहाल डीओपीटी में 'अनिवार्य प्रतीक्षा' पर रखा गया है.
Trending Photos
National Testing Agency: पेपर लीक मामले में आखिरकार कार्रवाइयों का दौर शुरू हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक और चीफ सुबोध कुमार पर गाज गिरा दी गई. उनकी जगह रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नए महानिदेशक होंगे. जानकारी के मुताबिक परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच एनटीए ने यह फैसला लिया है. महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटाकर फिलहाल डीओपीटी में 'अनिवार्य प्रतीक्षा' पर रखा गया है.
असल में प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और यूजीसी-नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर उठे विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटाया गया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को अगले आदेश तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में रखा गया है.
इसी बीच भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीए महानिदेशक को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है. प्रदीप सिंह खरोला को अगले आदेश तक एनटीए महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
मालूम हो कि सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) को रद्द कर दिया है, जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) में भी ‘पेपर लीक’ के आरोप हैं और इसे रद्द करने की मांग की जा रही है. बता दें कि सुबोध कुमार सिंह को एनटीए का महानिदेशक जून 2023 में बनाया गया था. इससे पहले वे केंद्रीय खाद्य मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर तैनात थे. agency input