Noida: बड़ी संख्या में फ्लैट बायर्स धोखाधड़ी का शिकार, बिल्डरों ने इस स्कीम के नाम पर लोगों को ठगा
Advertisement
trendingNow11604676

Noida: बड़ी संख्या में फ्लैट बायर्स धोखाधड़ी का शिकार, बिल्डरों ने इस स्कीम के नाम पर लोगों को ठगा

Noida Property: बिल्डरों की धोखाधड़ी के शिकार एक पीड़ित ने बताया कि उन्होंने आईआरपी से जब शिकायत की तो कोई एक्शन नहीं लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस स्टेशन गए तो पुलिस ने ही हमें धमकी दे दी.

Noida: बड़ी संख्या में फ्लैट बायर्स धोखाधड़ी का शिकार, बिल्डरों ने इस स्कीम के नाम पर लोगों को ठगा

Noida News: नोएडा में घर खरीदने की इच्छा रखने वाले कई लोगों के साथ बिल्डरों द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि बिल्डरों ने रेंटल स्कीम के नाम घर तो बेच दिए लेकिन बायर्स को घर मिले नहीं. अब फ्लैट बायर्स दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. 

रिपोर्ट के मुताबिक बनारस के एक रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उन्होंने 2018 में सुपरटेक इकोविलेज 2 (फेज 2) में फ्लैट बुक किया था.

रेंटल स्कीम की तहत बुक किया गया था फ्लैट
यह फ्लैट रेंटल स्कीम के तहत बुक किया गया था. इस स्कीम के तहत बुकिंग के दौरान फ्लैट का 10 फीसदी दाम देना था और उसके बाद एक-एक प्रतिशत के 25 चेक देने थे. इसके बाद बाकी का बचा हुआ पैसा बैंक से लोन लेकर या और किसी भी तरह से दिया जा सकता था. बिल्डर का यह भी कहना था कि रेंटल स्कीम के तहत जब तक  घर नहीं बनेगा तब तक आपके फ्लैट का रेंट हम देंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

पुलिस ने हमें धमकी दी
पीड़ित ने बताया कि आईआरपी से जब शिकायत की तो उनहोंने कोई एक्शन नहीं लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस स्टेशन गए तो पुलिस ने ही हमें धमकी दी.

हमारे जैसे हजारों फ्लैट बायर्स
एक अन्य पीड़ित ने दावा किया कि हम अकेले नहीं हैं. हमारे जैसे हजारों फ्लैट बायर्स हैं. बिल्डर कोई जवाब नहीं देता, पिछले साल यह प्रोजेक्ट इंसोल्वेंसी में चला गया. अब आईआरपी कोई जवाब नहीं देता.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news