New CM of Rajasthan: किस्मत हो तो ऐसी! पहली बार बने विधायक और बन गए सीधे मुख्यमंत्री, जानिए कौन हैं भजनलाल?
Advertisement
trendingNow12007202

New CM of Rajasthan: किस्मत हो तो ऐसी! पहली बार बने विधायक और बन गए सीधे मुख्यमंत्री, जानिए कौन हैं भजनलाल?

Bhajan Lal Sharma Profile: राजस्थान में नए सीएम बने भजन लाल शर्मा किस्मत के मामले में बेहद धनी रहे हैं. वे पहली बार असेंबली चुनाव लड़े और पहली बार में ही राज्य के सीएम बन गए.

 

New CM of Rajasthan: किस्मत हो तो ऐसी! पहली बार बने विधायक और बन गए सीधे मुख्यमंत्री, जानिए कौन हैं भजनलाल?

New CM of Rajasthan Bhajan Lal Sharma: भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) राजस्थान की सांगानेर असेंबली सीट से पहली बार विधायक बने और पहली बार में ही राज्य के सीएम बनने में कामयाब रहे. उनकी किस्मत देखकर बाकी विधायक भी हैरान थे. वे बाहरी तौर पर तो पार्टी के इस फैसले पर खुशी जता रहे थे लेकिन उनकी जुबान और चेहरे की भाव-भंगिमा कुछ और ही बयान कर रही थी. खुद भजन लाल भी पार्टी के इस फैसले पर हैरान नजर आए. उन्होंने यह बड़ा मौका देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया. 

सरप्राइज का अंदाजा था लेकिन...

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम के चयन का अंदाज देखकर नए चुने विधायकों को इतना अंदाजा तो था कि राजस्थान में भी कुछ सरप्राइज मिलने वाला है. वे टीवी चैनलों पर सीएम के पद के लिए चल रहे चर्चित नामों की दावेदारी को लगभग खारिज मान रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि राजस्थान में भी इस बार कोई नया चेहरा सीएम पद की कुर्सी संभालेगा. हालांकि किसी ने भी यह कल्पना नहीं थी कि वह जिसने चुनाव जीतकर अब तक सदन का मुंह तक नहीं देखा है, उसे फर्स्ट टाइम में ही राज्य का सीएम बना दिया जाएगा.

आखिरी लाइन में खड़े थे भजन लाल

फोटो सेशन के वक्त तक भजन लाल शर्मा विधायकों की अंतिम पंक्ति में खड़े थे. इसी दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में गए राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे सिंधिया को एक पर्ची दी और उसे पढ़कर सीएम का नाम अनाउंस करने को कहा. जैसे ही वसुंधरा ने नाम पढ़ा, उनका चेहरा मायूस हो गया. इसके बाद बेमन से ही सही, उन्होंने नए सीएम का नाम पढ़ा. विधायकों ने जब भजन लाल शर्मा का नाम नए सीएम के रूप में सुना तो उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में तालियों की गड़गड़ाहट होने पर उन्हें यकीन हो गया कि हाई कमान ने सबसे बड़ा सरप्राइज राजस्थान  में दिया है. 

करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति

भजन लाल शर्मा बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में 4 बार महामंत्री रहे. इस बार के चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार वोटों से हराया था. असेंबली चुनाव में इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. इसमें से उनकी एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है और करीब 44 लाख रुपये की चल संपत्ति है. 

पोस्ट ग्रेजुएट हैं भजन लाल शर्मा

भजनलाल शर्मा पर 1 केस भी दर्ज है. उन पर 46 लाख रुपये की देनदारी भी है. उनकी एजुकेशन की बात की जाए तो वे पोस्ट ग्रेजुएट हैं. चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी आमदनी के स्रोत का भी ब्योरा दिया है. वे किराये, बैंक के ब्याज, रेल मंत्रालय से वेतन लेते हैं. इसके साथ ही वे श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के संचालक भी हैं. 

एबीवीपी से करियर की शुरुआत

राजनीतिक एक्सपर्टों के मुताबिक वे राजस्थान में बीजेपी के बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं. संगठन के मामले में उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है. यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें लगातार 4 पार संगठन में प्रदेश महामंत्री का कार्यभार सौंपा. भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एबीवीपी से की थी. इसके बाद वे तरक्की करते हुए भाजयुमो और बाद में बीजेपी में आए.

रेस में दिग्गजों को छोड़ा पीछे

बता दें कि राजस्थान के सीएम पद की दौड़ में दीया कुमारी, वसुंधरा राजे, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालक नाथ, अर्जुन राम मेघवाल, सुनील बंसल समेत कई चेहरे चर्चाओं में थे. इनमें सबसे बड़ा दावा वसुंधरा राजे का माना जा रहा था, जिन्होंने नतीजे आने के अगले दिन ही निर्वाचित विधायकों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया था. उनकी इस दबाव की राजनीति के बावजूद बीजेपी के शीर्ष नेता शांत बने रहे और आखिर में राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह बड़ा सरप्राइज दे दिया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news