PM Modi Birthday: 10 साल में PM मोदी के 10 फैसले जिनसे बनती है 'नए भारत' की बुलंद तस्‍वीर
Advertisement
trendingNow12433739

PM Modi Birthday: 10 साल में PM मोदी के 10 फैसले जिनसे बनती है 'नए भारत' की बुलंद तस्‍वीर

Narendra Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन के अवसर पर भाजपा स्‍वच्‍छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है जो 2 अक्‍टूबर यानी गांधी जयंती तक चलेगा. 

PM Modi Birthday: 10 साल में PM मोदी के 10 फैसले जिनसे बनती है 'नए भारत' की बुलंद तस्‍वीर

Narendra Modi: आजाद भारत में जन्मे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 74 साल के हो गए हैं. भाजपा इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पंडित नेहरू के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता हैं. 1962 के बाद पहली बार किसी सरकार ने अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार सत्ता में वापसी की है.

10 साल के शासन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक फैसले लेकर दूरदर्शी प्रधानमंत्री की छवि बनाई. कई राष्ट्र प्रमुखों के साथ उनके दोस्ताना व्यवहार ने मोदी को ग्लोबल लीडर के रूप में खड़ा कर द‍िया. दो बार पूर्ण बहुमत और एक बार गठबंधन की सरकार में प्रधानमंत्री पद पर आसन्न नरेंद्र मोदी ने कई कड़े और बड़े फैसले लिए, जो भारत के विकास में दूरगामी प्रभाव डालेंगे. उनके जन्मदिन के अवसर पर आज हम उनके द्वारा लिए गए 10 साहसिक फैसलों और जनहित योजनाओं की बात करेंगे. 

1. जनधन योजना
नरेंद्र मोदी के 10 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल के साथ ही उनके द्वारा लाए गए जन धन योजना के भी 10 साल पूरे हुए. इस योजना की देश के बाहर भी तारीफ की जाती है. इसके अंतर्गत देश में बिना किसी न्यूनतम राशि के अकाउंट खोले गए, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. सरकार की पीएमजेडीवाई वेबसाइट के अनुसार अब तक इस योजना के अंतर्गत 53 करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट खोले गए हैं, जीरो बैंक बैलेंस सुविधा के बावजूद इसमें अब तक करीब 2,30,000 रुपये जमा हैं. जनधन योजना के अलावा नमामि गंगे और स्वच्छ भारत अभियान योजनाओं ने भी काफी सुर्खियां बटोरी जिसने सफाई अभियान को युद्धस्तर पर लाने का काम किया.

2. नोटबंदी
आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था.जिसके तहत देश में 500 और 1,000 रुपए के नोट के प्रचलन को बाहर कर दिया गया. इसका मुख्य मकसद काले धन पर अंकुश लगाना, बाजार में चल रहे जाली नोटों से छुटकारा पाना और टेरर फंडिंग को रोकना था. हालांकि सरकार को इस फैसले के बाद काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा क्योंकि आम लोगों को अपना नोट बदलने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ा था.

चलो फिल्म देखने चलते हैं... पहली मुलाकात पर बिग बी से PM मोदी ने कही थी ये बात, जानें 15 साल पुराना रोचक किस्सा

3. मेक इन इंडिया
मेक इन इंडिया मोदी सरकार का एक महत्वपूर्ण क्रांतिकारी विचार रहा है. इसका मकसद भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाना और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में निवेश की राहों को आसान बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2014 को मेक इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की.

4. डिजिटल इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की शुरुआत की.इसका उद्देश्य देश को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त बनाना है.इसमें ऑनलाइन बुनियादी ढांचे में सुधार, इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाना, ग्रामीण इलाकों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ना शामिल है.

5. आधार एक्ट
मोदी सरकार 2016 में आधार एक्ट लाई. इसके तहत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की स्थापना की गई.अगर, इससे जुड़े लाभों की बात करें तो यूआईडीएआई 12 अंकों की आधार संख्या जारी करके नागरिकों को सब्सिडी, लाभ और सेवाएं दी जाती हैं.

6. उज्ज्वला योजना
पीएम मोदी एक मई 2016 को बलिया से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी.इसका मुख्य उद्देश्य बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है. योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन के लिए पैसे नहीं दिए जाते बल्कि सरकार गैस कंपनी को 1,600 रुपए देती है. इसके तहत लाभार्थियों को सिलेंडर, रेगुलेटर, सुरक्षा नली और डीजीसीसी पुस्तिका दी जाती है.

PM Modi Gift: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर तोहफे नीलाम होंगे, कीमत 600 रुपये से लेकर 8 लाख तक

7. सर्जिकल स्ट्राइक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण फैसलों में 2016 का सर्जिकल स्ट्राइक शामिल है.इसके तहत भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर, 2016 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. ये 18 सितंबर, 2016 में कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई थी जिसमें हमारे 19 जवान शहीद हुए थे.सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता का आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय सेना ने बिना केजुअल्टी 38 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था. मोदी सरकार ने इस दिन को 'सर्जिकल स्ट्राइक दिवस' के रूप में नामित किया है.

8. जीएसटी
मोदी सरकार के प्रमुख फैसलों में जीएसटी को लागू करना शामिल है. मोदी कैबिनेट के वित्त मंत्री स्‍वर्गीय अरुण जेटली ने एक जुलाई, 2017 को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू किया. इसके अंतर्गत चार जीएसटी स्लैब 5 प्रति‍शत, 12 प्रत‍िशत, 18 प्रत‍िशत और 28 प्रत‍िशत को इंट्रोड्यूस किया गया. पीएम की एक और महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना भी उनके महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल है.इसके अंतर्गत लाभार्थियों को पांच लाख रुपए तक सालाना मुफ्त इलाज की सुव‍िधा मिलती है. हाल ही में इस क्षेत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को शामिल किया गया है.

9. आर्टिकल 370 और 35 ए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआत में साहसिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए द्वारा राज्य को दिए विशेष दर्जे को हटा दिया. पांच अगस्त 2019 को किए इस फैसले लेने के बाद भाजपा सरकार ने इसको ऐतिहासिक भूल को ठीक करने वाला ऐतिहासिक कदम बताया था.

10. सीएए
कई वर्षों से भाजपा के एजेंडे में लगे सीएए को लेकर मोदी सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लाई. इसका मुख्य मकसद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम धर्मों के लोगों भारतीय नागरिकता देना है. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए एक विशेष प्रावधान मौजूद है. यह विशेष रूप से उन कुछ व्यक्तियों के लिए है जो 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके हैं और हिंदू या सिख या बौद्ध या जैन या पारसी या ईसाई समुदाय से हैं.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news