नागालैंड के मंत्री ने ट्रेन में खाने की फोटो की शेयर, लोगों ने पूछा- पूरा हो पाएगा? तेमजिन ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11331185

नागालैंड के मंत्री ने ट्रेन में खाने की फोटो की शेयर, लोगों ने पूछा- पूरा हो पाएगा? तेमजिन ने दिया ये जवाब

नागालैंड के मंत्री तेमजिन इमाम अलॉन्ग ने राजधानी एक्सप्रेस में सफर किया और इस दौरान मिलने वाले खाने की फोटो शेयर की. इस पर कई लोगों के रिएक्शन आए. कई लोगों ने तो खूब मजे भी लिए.

नागालैंड के मंत्री ने ट्रेन में खाने की फोटो की शेयर, लोगों ने पूछा- पूरा हो पाएगा? तेमजिन ने दिया ये जवाब

Nagaland Minister: नागालैंड के मंत्री तेमजिन इमाम अलॉन्ग अपने एक ट्वीट के चलते ही सुर्खियों में आए थे. फिलहाल वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने राजधानी एक्सप्रेस में सफर किया और इस दौरान मिलने वाले खाने की फोटो शेयर की. इस पर कई लोगों के रिएक्शन आए. कई लोगों ने तो खूब मजे भी लिए. एक ने उनके आकार के चलाते सवाल पूछा- आपके लिए पूरा हो जाएगा? जवाब में तेमजिन ने कुछ ऐसा जवाब दिया.

तेमजिन का मजेदार जवाब

तेमजिन ने जब यह फोटो डाली तो एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय रेलवे दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा है. और आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया की टॉप क्लास ट्रेनों में होगी.' दूसरे ने मंत्री से मजाकिया अंदाज में पूछा, 'सर, क्या यह आपके लिए काफी होगा? जवाब में मंत्री ने लिखा, 'नहीं, मैंने औरों का भी लिया.'

कौन हैं तेमजिन?

बता दें कि तेमजिन इमाम अलॉन्ग नागालैंड में उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री हैं. उन्होंने ट्विटर पोस्ट में कहा कि गुवाहाटी से दीमापुर की यात्रा के दौरान राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान उन्हें रात्रि का भोजन परोसा गया था. उन्होंने Photo शेयर करते हुए लिखा, 'गुवाहाटी से दीमापुर जाते समय राजधानी एक्सप्रेस में शानदार डिनर के लिए आभारी हूं.' तस्वीर में दिख रहा है कि उन्हें भोजन में चपाती, सब्जी करी और दही मिला.

रेलवे ने जताया आभार

दूसरी ओर, रेलवे सेवा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'सर, हमें लिखित में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद. आपकी प्रतिक्रिया से हमारी टीम की ऊर्जा को और अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए बढ़ावा मिलेगा.'

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news