Muslim Girl Hindu Boy Marriage: प्यार में तोड़ी धर्म की दीवार, महविश से महिमा बनी मुस्लिम युवती; प्रेमी संग लिए सात फेरे
Advertisement

Muslim Girl Hindu Boy Marriage: प्यार में तोड़ी धर्म की दीवार, महविश से महिमा बनी मुस्लिम युवती; प्रेमी संग लिए सात फेरे

Hindu-Muslim Marriage: महविश और सरन दोनों अलग-अलग धर्म के थे. इस वजह से परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे. 17 फरवरी को दोनों घर से भाग गए. कुछ दिन उन्होंने चंडीगढ़ में बिताए और फिर बरेली लौट आए. 

Muslim Girl Hindu Boy Marriage: प्यार में तोड़ी धर्म की दीवार, महविश से महिमा बनी मुस्लिम युवती; प्रेमी संग लिए सात फेरे

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम लड़की ने धर्म बदलकर अपने प्रेमी से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. युवती ने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए. यह मामला भुता इलाके का है. यहां से ताल्लुक रखने वाली महविश ने धर्म की दीवार तोड़कर अपने बॉयफ्रेंड सरन मौर्य से शादी कर ली. अब महविश महिमा मौर्य हो गई है. इस प्रेमी युगल की शादी पंडित की मौजूदगी में पूरे हिंदू रीति-रिवाज से हुई.

दरअसल भुता इलाके में एक गांव पड़ता है सिगाही मुरावान. यहां के सरन मौर्य और गांव की महविश के बीच मोहब्बत पनप रही थी. लेकिन दोनों अलग-अलग धर्म के थे. इस वजह से परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे. 17 फरवरी को दोनों घर से भाग गए. कुछ दिन उन्होंने चंडीगढ़ में बिताए और फिर बरेली लौट आए. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बरेली में अगस्त्य मुनि के आश्रम में पहुंचे. वहां के पंडित ने उनके दस्तावेज देखे और फिर डीएम को सूचना भिजवाई और  उनकी शादी करा दी. महविश से महिमा बनी युवती ने कहा कि उसके घरवाले इस शादी के विरुद्ध थे. हिंदू धर्म में उसकी आस्था पहले भी थी लेकिन अब वह और बढ़ गई है. 

महविश ने कहा है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से उसने मौर्य से शादी की है. अब पूरी जिंदगी उसी के साथ रहेगी. उसने यह भी बताया कि घरवालों से उसका उत्पीड़न किया है. नाबालिग बताकर रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. महविश से शादी के बाद उसके प्रेमी सरन ने भी खुशी जताई. दोनों की शादी से पहले पंडित ने महविश के धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news