Trending Photos
मुंबई: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आर्थिक राजधानी मुंबई से राहतभरी खबर आई है. मुंबई में मंगलवार को लगातार चौथे दिन कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही संक्रमण दर की रफ्तार भी कमी दिख रही है. शहर में कोरोना के 11,647 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 2,001 कम हैं.
बीएमसी की ओर से कहा गया कि पिछले एक दिन में महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र की राजधानी में यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है. मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,39,867 हो गए और मृतकों की संख्या 16,413 पर पहुंच गई है.
मुंबई में संक्रमण बीते दो दिन में 30 फीसदी से घटकर 20 फीसदी पर आ गई है. इसके अलावा कोरोना मामलों की बात करें तो पिछले चार दिन में नए केस 20700 से घटकर 11647 पर आ गए हैं. साथ ही अस्पतालों में 80 फीसदी से ज्यादा बेड्स खाली हैं. बेड्स के हिसाब से बात करें तो मंगलवार को 851 बेड्स इस्तेमाल में लाए गए हैं लेकिन 966 मरीजों को छुट्टी भी मिल गई है.
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बीते 22 दिन में मुंबई में 46 मरीजों की मौत हुई है. यानी रोज औसतम करीब 2 मौतें इस लहर में दर्ज हो रही हैं. यहां 21 दिसंबर से तीसरी लहर की शुरुआत मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 25 फीसदी के पार, मौत का आंकड़ा 7 महीने में सबसे ज्यादा
मुंबई से उलट अगर दिल्ली की बात करें तो राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21 हजार 259 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 25.65 फीसदी पर पहुंच गई. बीते सात महीने में पहला मौका है जब पॉजिटिविटी रेट इस लेवल पर पहुंची है.