लॉरेंस बिश्नोई को हीरो बताने वाली टी-शर्ट बेच रहे Meesho, Flipkart, यूजर्स ने कहा- 'महिमामंडन बंद करो'
Advertisement
trendingNow12501297

लॉरेंस बिश्नोई को हीरो बताने वाली टी-शर्ट बेच रहे Meesho, Flipkart, यूजर्स ने कहा- 'महिमामंडन बंद करो'

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स मीशो (Meesho) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर गैंगसेटर लॉरेंस बिश्नोई का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट धड़ल्ले से बिक रही हैं. सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बाद मीशो की तरफ से बयान सामने आया है और संबंधित प्रोडक्ट्स को हटा लिया गया है. 

लॉरेंस बिश्नोई को हीरो बताने वाली टी-शर्ट बेच रहे Meesho, Flipkart, यूजर्स ने कहा- 'महिमामंडन बंद करो'

Lawrence Bishnoi: ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफ़ॉर्म मीशो ने लॉरेंस बिश्नोई को ‘हीरो’ के तौर पर दिखाने वाली टी-शर्ट बेचने के बाद आलोचनाओं का सामना करने वाली रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी है. इस लिस्टिंग ने सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच नाराज़गी पैदा कर दी है, जो मीशो की आलोचना कर रहे हैं कि वह अपने प्लैटफ़ॉर्म पर आपराधिक लोगों का महिमामंडन करने वाला सामान बेच रहा है. एक आधिकारिक बयान में, कंपनी ने कहा कि उसने अपनी वेबसाइट से प्रोडक्ट को हटा दिया है और 'सुरक्षित व भरोसेमंद खरीदारी मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है.

मीशो के प्रवक्ता ने कहा,'हमने उत्पादों (टी-शर्ट) को हटाने करने के लिए फौरन कार्रवाई की है. मीशो अपने सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद खरीदारी का मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

249 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मौजूद:

जब हमने फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे मशहूर ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर गैंगस्टर थीम वाले सामान की तलाश की, तो हमने पाया कि फ्लिपकार्ट ने भी इसे लिस्ट किया हुआ था. फ्लिपकार्ट पर टी-शर्ट 64 प्रतिशत छूट के बाद 249 रुपये में बेची जा रही है. दोनों डिज़ाइन में एक जैसी तस्वीर है जिसमें गैंगस्टर नारंगी रंग की टी-शर्ट और काली हुडी पहने हुए हैं.

fallback

'ऑनलाइन कट्टरपंथ का उदाहरण'

यह मुद्दा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया है. लॉरेंस बिश्नोई को हीरो की तरह दिखाने वाली टी-शर्ट की तस्वीरें लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं और मीशो पर निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा,'लोग @Meesho_Official और Teeshopper जैसे प्लैटफ़ॉर्म पर गैंगस्टर का सामान बेच रहे हैं. यह भारत के नवीनतम ऑनलाइन कट्टरपंथ का सिर्फ़ एक उदाहरण है.' 

उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से कुछ में 'गैंगस्टर' शब्द भी शामिल था. ऐसी ही एक तस्वीर पर लिखा था 'द रियल हीरो'. ये टी-शर्ट 166 रुपये से भी कम कीमत पर बिक रही हैं.

लॉरेंस बिश्नोई पर 70 से ज्यादा मामले:

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है और वह 70 से ज़्यादा आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है. उसका गिरोह पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या और बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकियां देने समेत कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में शामिल रहा है. हाल ही में मुंबई में बाबा सिद्दीकी कत्ल मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हालांकि इस संबंध अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news