Jharkhand Chunav: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'बंटोगे तो कटोगे' स्लोगन छाया है. कश्मीर से केरल तक इसकी चर्चा है. रैली में खरगे ने योगी-मोदी समेत भाजपा को घेरा. झारखंड में प्रचार के आखिरी दिन वह जनता को बड़ा मैसेज दे आए. उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं, अगर डरोगे तो मरोगे.
Trending Photos
झारखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर तीखे हमले किए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष को दबाने और चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए विधायकों को बकरियों की तरह खरीदते और खिला-पिलाकर काट देते हैं. राज्य में दो चुनावी रैलियों में उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और झारखंड में तूफानी प्रचार करने वाले असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं सुना कि असम के चीफ मिनिस्टर आए थे. उन्होंने यहां के लोगों को धमकाया. जो लोग कांग्रेस और गठबंधन के साथ काम कर रहे, उनको डराने की कोशिश की. खरगे ने कहा, 'यहां कोई डरता नहीं. हमारा स्लोगन तो एक ही है- हम डरेंगे तो मरेंगे. इसीलिए हम डरने वाले नहीं हैं.'
भाजपा की विभाजनकारी राजनीति झारखंड में नहीं चलेगी, हम डरने वाले नहीं हैं !
भाजपा समाज को बाँटती है, कमज़ोर लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाती है। वो ही "बाँटने और काँटने" की बात करते हैं !
"मुख में राम, बगल में छुरी" की राजनीति, कब तक आप चलाएंगे?
कांग्रेस ने हमेशा एकता, करुणा… pic.twitter.com/JIGom3D1Gh
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 11, 2024
खरगे ने आगे कहा कि जो लोग समाज को बांटे हैं पहले से, अब फिर वही बात करते हैं. वो हमारे साधु महाराज हैं. क्या नाम है उनका? योगी आदित्यनाथ. ऊपर से वह साधुओं का वेश पहनते हैं. अरे मुख में राम बगल में छुरी कितने दिन चलाएंगे.
योगी पर सीधा अटैक
खरगे ने कहा, 'एक सच्चा योगी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं. योगी एक मठ के प्रमुख हैं, भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन ‘मुख में राम बगल में छुरी’ में विश्वास करते हैं.' CM योगी पर सीधा हमला करते हुए खरगे ने कहा कि उन्हें अपना भगवा वस्त्र त्याग देना चाहिए और दूसरे राजनेताओं की तरह सफेद वस्त्र पहन लेना चाहिए, क्योंकि वह ‘जो तेरा है वो मेरा है’ में विश्वास करते हैं और जनता को 'मूर्ख' बनाना बंद कर देना चाहिए.
खरगे ने दावा किया कि मोदी और शाह ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों को तैनात कर दिया है, लेकिन हम डरते नहीं हैं. हमने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने कहा, 'मोदी को हमें सलाखों के पीछे डाल देने दीजिए, हम गरीबों की सेवा करते रहेंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि चार लोग-मोदी, शाह, अदाणी और अंबानी- भारत को चला रहे हैं. उन्होंने दावा किया, 'जबकि राहुल गांधी और मैं संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.'
गुजरात का जिक्र पर मोदी को सुनाया
खरगे ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मोदी मानते हैं कि वह जैविक नहीं हैं.' उन्होंने आरोप लगाया, 'वह एक आदतन झूठे हैं जो कभी अपने वादे पूरे नहीं करते,… क्या गुजरात में कोई स्वर्ण युग आया?' कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, 'हम 25 साल से मोदी को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर बर्दाश्त कर रहे हैं. वे पिछड़े लोगों और महिलाओं का शोषण करने वालों का समर्थन करते हैं...प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जाने से डरते हैं, मैं उन्हें वहां जाने की चुनौती देता हूं.'
खरगे ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री मोदी झारखंड से कोयला और लौह अयस्क लूट रहे हैं; उनकी पार्टी झपटमारों की पार्टी है. कोयला खनन के एवज में झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपया अभी तक नहीं चुकाया गया है.' प्रधानमंत्री पर ‘झूठों का सरदार’ होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी वादे पूरे किए बिना जनता की सारी कमाई खा जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, 'आकाश में चील उड़ती है तो बोलते हैं भैंस उड़ रही है.'
राजीव गांधी का जिक्र
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के एक हत्यारे को माफ कर दिया जबकि प्रियंका गांधी ने हत्यारे को गले लगा लिया. यह करुणा है. खरगे ने आरोप लगाया, 'भाजपा उस देश को बांट रही है जिसके लिए इंदिरा गांधी ने 36 गोलियां खाईं और राजीव गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दी... देश को बांटने वाले हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं.' इस बात पर आश्चर्य जताते हुए कि क्या भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में किसी ने देश के लिए जान कुर्बान की है, कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'आपने तो जान ले ली.'
खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे “लाल संविधान दिखाने के लिए हमें शहरी नक्सली कहते हैं, लेकिन मोदी ने खुद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को यही संविधान दिखाया था. वे कहते हैं कि हमारे नेता द्वारा दिखाया गया संविधान खाली था, जो संविधान का अनादर है.' दरअसल, भाजपा हाल ही में महाराष्ट्र में राहुल गांधी की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर संविधान की कोरी प्रतियां वितरित करने का आरोप लगा रही है.
संविधान संशोधन रोकना है...
खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को संविधान संशोधन करने से रोकने के लिए विपक्ष को राज्यों में जीत हासिल करनी होगी. उन्होंने कहा, 'भाजपा जिस चीज को छूती है, उसे नष्ट कर देती है. राम मंदिर की छत टपक रही है, जबकि बुलेट ट्रेन का पुल ढह गया.'
खरगे ने दावा किया कि राज्य की 81 सीटों पर प्रचार के लिए NDA के 81 मंत्री बाहर से झारखंड आए. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार JDU के नीतीश कुमार और TDP के चंद्रबाबू नायडू के समर्थन पर टिकी है. खरगे ने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में स्थिति ऐसी है कि लोग दिन से रात तक टीवी पर ‘मोदी दर्शन’ देख रहे हैं, जबकि ‘ईश्वर दर्शन’ दुर्लभ है. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. (भाषा इनपुट के साथ)