Fire in Telangana: तेलंगाना के शॉपिंग काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, अब तक 6 लोगों की मौत; दर्जनों दमकल गाड़ी मौके पर
Advertisement

Fire in Telangana: तेलंगाना के शॉपिंग काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, अब तक 6 लोगों की मौत; दर्जनों दमकल गाड़ी मौके पर

Fire in Secunderabad Telangana: तेलंगाना की एक कमर्शल बिल्डिंग में आग लगने की बड़ी घटना हो गई है. इस आग में 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है. वहीं काफी लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

Fire in Telangana: तेलंगाना के शॉपिंग काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, अब तक 6 लोगों की मौत; दर्जनों दमकल गाड़ी मौके पर

Fire in Secunderabad Telangana: तेलंगाना में सिकंद्राबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में बड़ी आग सामने आई है. यह आग गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे लगी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस आग में 6 लोगों की मौत की खबर है. बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं. 

करीब 7.45 पर लोगों ने धुआं निकलते देखा

दमकल अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार रात करीब पौने आठ बजे दुकानदारों ने मॉल के एक फ्लोर पर धुआं निकलते हुए देखा. इसके तुरंत बाद लोगों ने मॉल खाली करना शुरू कर दिया. लेकिन कई लोग अपने ऑफिसों में फंसे रह गए. इस मल्टी-स्टोरी कमर्शल बिल्डिंग में 200 दुकानें और कई ऑफिस हैं. लोगों की ओर से बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलने के बाद शुरुआत में फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गई. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया. 

दमकल कर्मियों ने शुरू किया राहत अभियान

आग लगने पर बिल्डिंग की चौथी और पांचवी मंजिल पर कई लोग फंस गए और वे बालकनी से मोबाइल की टॉर्च जलाकर दमकल कर्मियों से खुद को बचाने की गुहार लगा रहे थे. बचाव कार्य में बाधा न आए, इसके लिए घटनास्थल के पास पुलिसबल तैनात किया गया था. बाद में फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर पहनकर धुएं और आग में फंसे लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला. 

बचे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया

बिल्डिंग से निकाले गए लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. हैदराबाद के मेयर गडवाल विजयलक्ष्मी और राज्य के पशुधन मंत्री टी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का दौरा कर बचाव कार्यों का जायजा लिया और अफसरों से बात की. मेयर ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह करीब 30 साल पुरानी थी. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news