Mainpuri Bypolls: नामांकन से पहले BJP नेता रघुराज शाक्य ने किया कुछ ऐसा, बढ़ा दी अखिलेश की टेंशन!
Advertisement

Mainpuri Bypolls: नामांकन से पहले BJP नेता रघुराज शाक्य ने किया कुछ ऐसा, बढ़ा दी अखिलेश की टेंशन!

Raghuraj Singh Shakya: मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को प्रत्याशी बनाया है, जो शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं.

Mainpuri Bypolls: नामांकन से पहले BJP नेता रघुराज शाक्य ने किया कुछ ऐसा, बढ़ा दी अखिलेश की टेंशन!

Mainpuri Lok Sabha Bypolls: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले रघुराज सिंह शाक्य ने कुछ ऐसा किया, जिसने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की टेंशन बढ़ा दी है.

मुलायम सिंह की समाधि स्थल पहुंचे रघुराज

नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की समाधि स्थल पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की.इसके बाद उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद उनके साथ है और वह मैनपुरी की जनता की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ेंगे.

शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं रघुराज

बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का करीबी माना जाता है. रघुराज शाक्य पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन शिवपाल यादव ने जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया तब वह उनके साथ चले गए. हालांकि, इस साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले रघुराज शाक्य ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए.

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है सीट

समाजवादी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था, जिसके बाद मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha) खाली हुई है. मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

शिवपाल यादव को मानते हैं राजनीतिक गुरु

भाजपा उम्मीदवार घोषित रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को आपना राजनीतिक गुरु मानते हैं. बीजेपी उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव उनके 'राजनीतिक गुरु' हैं और वह उनका भी आशीर्वाद लेंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news