Thane Murder: महाराष्ट्र में शिवसेना के इस बड़े नेता की हत्या से दहशत, मर्डर के 6 आरोपी अबतक फरार
Advertisement
trendingNow11713592

Thane Murder: महाराष्ट्र में शिवसेना के इस बड़े नेता की हत्या से दहशत, मर्डर के 6 आरोपी अबतक फरार

Thane Shiv Sena leader murder: ठाणे में हुई शिवसेना नेता की हत्या के मामले में पुलिस को शक है कि जीन्स निर्माण व्यवसाय से जुड़े शेख की हत्या पैसों के लिए की गई है. इस मामले के 6 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

photo social media

Shiv Sena (Shinde) leader murder: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के एक नेता की महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लगभग छह लोगों के समूह ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हिल लाइन थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रंजीत डेरे ने बताया कि शुक्रवार रात उल्हासनगर की जय जनता कॉलोनी में शब्बीर शेख (45) नामक एक शख्स पर धारदार हथियार से हमला किया गया. उन्होंने बताया कि शेख को चार महीने ही पहले ही शिंदे नीत शिवसेना की उल्हासनगर इकाई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.

पुलिस को शक है कि जीन्स निर्माण व्यवसाय से जुड़े शेख की हत्या पैसों के लिए की गई है. अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना में शामिल लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है.

(इनपुट: भाषा के साथ)

Trending news