Maharashtra Politics: महाविकास अघाड़ी पर शरद पवार के बयान से हलचल, अब संजय राउत ने दी सफाई
Advertisement
trendingNow11666558

Maharashtra Politics: महाविकास अघाड़ी पर शरद पवार के बयान से हलचल, अब संजय राउत ने दी सफाई

Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि त्रिदलीय महाविकास अघाड़ी (MVA) बेहद मजबूत है और उनके सामने एनसीपी प्रमुख शरद पवार का यह बयान कभी नहीं आया कि एमवीए टूट जाएगा.

Maharashtra Politics: महाविकास अघाड़ी पर शरद पवार के बयान से हलचल, अब संजय राउत ने दी सफाई

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में जारी घमासान के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शरद (Sharad Pawar) के बयान पर सफाई दी और कहा है कि महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में टूट पर उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा है. संजय राउत ने कहा कि त्रिदलीय महाविकास अघाड़ी (MVA) बेहद मजबूत है और उनके सामने एनसीपी प्रमुख शरद पवार का यह बयान कभी नहीं आया कि एमवीए टूट जाएगा. संजय राउत ने कहा कि एमवीए बहुत मजबूत है और राज्य भर में एक साथ रैलियां आयोजित कर रहा है.

संजय राउत ने बीजेपी पर लगाया आरोप

संजय राउत (Sanjay Raut) ने यह भी दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) विपक्षी दलों जैसे शिवसेना (Shiv Sena), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), कांग्रेस (Congress) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) को तोड़ने का प्रयास कर रही है. पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि एमवीए के बारे में पवार के बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया. बता दें कि एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं.

संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र में शिवसेना हो, कांग्रेस, राकांपा, या पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, वे भाजपा को मजबूत करने के लिए इन सभी दलों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास कुछ भी मौलिक नहीं है... उनके पास सभी ‘डमी’ हैं. यह जल्द ही खत्म हो जाएगा... भाजपा को वाशिंग मशीन का यह धंधा बंद कर देना चाहिए.'

शरद पवार ने दिया था ये बयान

अमरावती में रविवार को संवाददाताओं ने शरद पवार (Sharad Pawar) से पूछा कि क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां एक साथ काम करने की इच्छा रखती हैं और प्रकाश आंबेडकर के वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) के एमवीए में शामिल होने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई.

एक मई को रैली में आएंगे एमवीए के सभी नेता: राउत

शरद पवार (Sharad Pawar) की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'इस समय, एमवीए बेहद मजबूत है और संयुक्त रूप से रैलियां कर रहा है. रैलियां यह संदेश देने के लिए की जा रही हैं कि हम एक हैं. एक मई को मुंबई में एक विशाल रैली होगी, जहां सभी दलों (एमवीए के) के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ आएंगे.'

एमवीए में शरद यादव की बड़ी भूमिका: राउत

संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि एमवीए के निर्माण में शरद पवार ने बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक साथ हैं लेकिन पवार विशेष महत्व के पात्र हैं. संजय राउत ने कहा, 'पवार साहब का मानना है कि अगर हम साथ रहे तो हम 2024 में भाजपा को हरा सकते हैं और बड़ी संख्या में लोकसभा सीटें जीत सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि वह (पवार) एमवीए पर ऐसा कोई रुख ले रहे हैं (जैसा कि बताया गया है) क्योंकि हम लगातार चर्चा और विचार-विमर्श करते हैं. मेरे सामने कभी भी उनका ऐसा कोई बयान नहीं आया कि एमवीए नहीं होना चाहिए या इसे टूट जाना चाहिए. एमवीए मिलकर चुनाव लड़ेगा'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |

Trending news