Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवटें बदल रहा है. कहीं धूप कहीं कोहरा तो कहीं बारिश वाली स्थिति के बीच आज से हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, इंदौर समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का ताजा अपडेट...
दरअसल, गुरुवार को प्रदेश में हुई हल्की-फुल्की बारिश के बाद सर्दी फिर से अपने रंग दिखाने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज से एमपी में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरा प्रदेश ठिठुर जाएगा.
अगर बात करें बीते गुरुवार के मौसम की तो कल ग्वालियर-चंबल अंचल समेत कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. वहीं, मुरैना और श्योपुर में बारिश देखने को मिला. हालांकि, आज ससे बारिश का असर कम हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिला है. वातावरण से नमी कम होते ही तापमान में गिरावट आने लगेगी. जिससे प्रदेश में एक बार फिर हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. इस दौरान शीतलहर के साथ कोल्ड डे की भी स्थिति बनेगी. फिलहाल 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. बीते गुरुवार को छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा. यहां का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, इंदौर समेत कई जिलों में दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
अगर बात करें कल के तापमान की तो कल खजुराहो में दिन का तापमान 16 डिग्री, शिवपुरी में 17 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.5 डिग्री, रतलाम में 19.5 डिग्री, गुना में 19.6 डिग्री, रायसेन और सतना में 21.2 डिग्री, धार और रीवा में 21.4 डिग्री, सीधी में 22.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 23.2 डिग्री, मलाजखंड में 23.5 डिग्री और सागर में 23.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
अगर बात करें बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की तो सबसे अधिक ठंडा ग्वालियर में दर्ज किया गया. यहां तापमान 18.6 डिग्री पहुंच गया. वहीं, राजधानी भोपाल में 23.4 डिग्री, इंदौर में 22.6 डिग्री, उज्जैन में 20.4 डिग्री और जबलपुर में तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा. इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरे प्रदेश में एक बार फिर हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज से ही सर्दी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी.,
ट्रेन्डिंग फोटोज़