Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2246252
photoDetails1mpcg

Lok Sabha Chunav: लोकतंत्र के महापर्व का उल्लास, कहीं बैसाखी तो कहीं लाठी के सहारे लोग कर रहें हैं मतदान

Lok Sabha Election 2024: देश भर में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी ज्यादा उत्साह है. मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वोटिंग के दौरान कई ऐसी तस्वीरें आई है जो चर्चाओं में बन गई है. यहां देखें वोटिंग के दौरान की तस्वीरें. 

1/7

लोकसभा क्षेत्र मंदसौर नीमच के कुकड़ेश्वर मतदान केंद्र क्र. 177 पर 24 वर्षीय छोटे कद के मतदाता श्री विकास पिता विष्णु खाती ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

2/7

धार जिले के ग्राम एकलदुना में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा मतदान करने के बाद पौधरोपण किया गया. 

3/7

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खरगोन अंतर्गत बड़वानी जिले में आंवली के मतदान केंद्र क्रमांक-56 में युवतियों ने पारंपरिक परिधान में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

4/7

रतलाम के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के कालीदेवी में श्री धूमसिंह ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी की. 

5/7

आगर मालवा (देवास लोस क्षेत्र). जिले के मतदान केंद्र क्र.- 168 पर दिव्यांग मतदाता श्री देवी सिंह ने मतदान कर अन्य मतदाताओं से भी की मतदान करने की अपील.

6/7

आगर-मालवा (लोकसभा क्षेत्र देवास) ग्राम झोंटा में श्री एकलकार सिंह ने अस्वस्थ होने के बाद भी मतदान केंद्र क्रमांक-131 पर पहुंच कर मतदान किया.

7/7

रतलाम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत झाबुआ जिले के दौलतपुरा में 104 वर्षीय श्रीमती लाडकी वीरा ने मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया.