Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1866462
photoDetails1mpcg

Free Aadhar Card Update: फ्री में अपडेट कराएं आधार, इस तारीख को आखिरी मौका

Aadhar Card Update Free: UIDAI ने एक बार फिर आधार कार्ड (Aadhaar Card News) अपडेट करने के लिए आखिरी डेट बढ़ा दी है. इसके अनुसार आप कुछ चीजें 14 दिसंबर तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं. जानिए क्या है पूरी प्रोसेस और स्टेप.

UIDAI Aadhaar Card Update Free

1/8
UIDAI Aadhaar Card Update Free

UIDAI Aadhaar Card Update Free: UIDAI की ओर से एक बार फिर से देश के आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के लिए डेडलाइन बढ़ा दी है. 

कब तक करा सकते हैं? (Aadhaar Update Date)

2/8
कब तक करा सकते हैं? (Aadhaar Update Date)

पहले फ्री में आधार अपडेट कराने का समय 14 सितंबर 2023 जिसे अभी बढ़ा कर 14 दिसंबर कर दिया गया है. इससे आधार धारकों को राहत मिली है.

ऑनलाइन फ्री में करें अपडेट

3/8
ऑनलाइन फ्री में करें अपडेट

आधार को ऑनलाइन फ्री अपडेट कराने की सुविधा मिल रही है. इसके लिए कुछ प्रोसेस करनी होगी. आइए जानते हैं स्टेप और प्रोसेस.

ऐसे अपलोड करें डॉक्‍यूमेंट्स

4/8
ऐसे अपलोड करें डॉक्‍यूमेंट्स

 

- ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ - आधार नंबर और OTP को एंटर करके लॉगइन करें - प्रोफाइल में पहचान और एड्रेस डिटेल्स फिल करें - यहां अगर किछ गलत है तो सुधार करें - डिटेल्स सही है तो 'I verify that the above details are correct' पर क्लिक करें

आगे की प्रोसेस

5/8
आगे की प्रोसेस

 

- यहां ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाएं और आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें - इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें - यहां एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं - इसके बाद अपना एड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड करना है - अपनी सहमति प्रस्तुत करें यानी आपका डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड हो जाएगा

10 साल पुराना कार्ड करा सकते हैं आधार

6/8
10 साल पुराना कार्ड करा सकते हैं आधार

दस साल बाद आधार कार्ड को कार्डधारक दस्तावेज के आधार पर इस कार्ड में परिवर्तन करा सकते हैं. इसे घर बैठे भी किया जा सकता है. आप चाहें तो आधार सेंटर जाकर भी इसे अपडेट करा सकते हैं.

पहले लगती थी 50 रुपय फीस

7/8
पहले लगती थी 50 रुपय फीस

बता दें अभी आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर में अलग-अलग सुविधाओं के लिए 50 रुपये की शुल्क लगती है.

8/8

आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा जरूरी कागजातों में से एक है. आज कल इसके बिना कई काम अटक जाते हैं. इस कारण इसे अप टू डेट रखना जरूरी है.