MP News: भोपाल के 35 इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, यहां चेक करें समय और कॉलोनी के नाम
Advertisement

MP News: भोपाल के 35 इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, यहां चेक करें समय और कॉलोनी के नाम

Power Cut In Bhopal: एमपी की राजधानी भोपाल से एक बार फिर बिजली कटौती की खबर सामने आई है. बता दें कि शहर के 35 इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली गायब रहेगी. 

MP News: भोपाल के 35 इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, यहां चेक करें समय और कॉलोनी के नाम

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के 35 इलाकों में आज 2 घंटे से 6 घंटे तक की बिजली कटौती की जाएगी. बता दें पिछले कुछ दिनों में शहर में बिजली कटौती ज्यादा होने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बिजली कंपनियां मेंटेनेंस और कंस्ट्रक्शन के काम के चलते शहर में बिजली कटौती कर रही हैं. जानिए कहां पर आज बिजली गुल रहेगी. 

कब- कहां नहीं रहेगी बिजली
दोपहर 12 से 3 बजे तक: पुराने शहर में नवाब कॉलोनी, छोला, शिवनगर, धर्म कांटा, मालीखेड़ी, शबरी नगर और विजयनगर में लाइट नहीं रहेगी. 
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : अवध आंचल, एजिस कॉलोनी.
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक साकेत नगर, अलकापुरी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर्स और बीडीए कॉम्प्लेक्स. 
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: भैंसा खेड़ी, विसर्जन घाट संत हिरदाराम नगर और उसके आसपास के इलाके में.
सुबह 8 से सुबह 10 बजे तक : टीटी नगर में कमला नेहरू स्कूल के आसपास, मालवीय नगर. 
दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक : बर्रई और उसके आसपास के इलाके में. 
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : ड्रीम टाउन,देहरी कलां, सेमरी,इमलिया,कांकरिया,नायतपुर, खंड बमुलिया, भोजनगर.
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक : कोलार में राज हर्ष कॉलोनी में आज बिजली नहीं रहेगी. 

पिछले कुछ समय से भोपाल शहर में बिजली कटौती की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. बता दें कि बीते शनिवार यानि 16 मार्च को भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती की गई थी. यह कटौती 5 शिफ्ट में 3 से 8 घंटों के लिए की गई थी. ये कटौती विद्यानगर, ओम नगर, जलालपुरा, पुलिस हाउसिंग सोसाइटी समेत के आसपास के इलाकों में की गई थी. कटौती से पहले ही बिजली विभाग के लोगों को इसकी जानकारी दे दी थी. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Trending news