Trending Photos
रायपुर: प्रदेश में चालू रबी मौसम (rabi season) में सहकारी बैंकों (co-operative banks) के माध्यम से एक लाख 85 हजार किसानों (farmers loan) को अब तक 415 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है. वितरित ऋणों में गेंहू की फसल के लिए 110.50 करोड़ रुपये , चने की फसल के लिए 181.36 करोड़ रुपये, उद्यानिकी फसलों के लिए 14 करोड़ रुपये एवं अन्य फसलों के लिए 110 करोड़ रुपये के ऋण किसानों को दिए गए है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Cm bhupesh baghel) के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा निरंतर गेंहू, चना एवं उद्यानिकी फसलों को प्रोत्साहित करने हेतु चलाए गये अभियान के कारण ही इन फसलों के रकबे और ऋण वितरण में वृद्धि हुई है. कृषि के फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों के लिए भी राज्य शासन द्वारा ब्याज मुक्त (शून्य प्रतिशत) कृषि ऋण की व्यवस्था सहकारी समितियों के माध्यम से पहली बार की गई है. पिछले साल इसी अवधि में एक लाख 9 हजार किसानों को 239 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गये थे. चना एवं गेंहू की फसलों के लिए ऋणों में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है.
36 हजार टन खाद बांटा
किसानों के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से 98 हजार 279 मिटरिक टन रासायनिक उर्वरकों (chemical fertilizers) का भण्डारण किया गया है और 36 हजार 794 मिटरिक टन का खाद वितरण किसानों को किया गया है. इसी अवधि में पिछले साल समितियों के माध्यम से 14 हजार 855 मिटरिक टन रासायनिक खाद का वितरण किसानों किया गया था. इस वर्ष रबी मौसम में 80 हजार 609 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण किसानों को किया गया है.
गौरतलब है कि राज्य शासन की ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत सहकारी समितियों के माध्यम से इस वर्ष अब तक 15.88 लाख किसानों को 5978 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जा चुका है. पिछले साल इसी अवधि में 4986 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किसानों को किया गया था. सहकारी समितियों के माध्यम से इस वर्ष लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित किए गए है.