छात्र ध्यान दें! MP के नर्सिंग कॉलेजों में 15 जनवरी तक ही होंगे एडमिशन, सरकार ने जारी किया निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2585681

छात्र ध्यान दें! MP के नर्सिंग कॉलेजों में 15 जनवरी तक ही होंगे एडमिशन, सरकार ने जारी किया निर्देश

MP News: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन को लेकर समय सीमा निर्धारित कर दी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 जनवरी तक  नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश की प्रकिया पूरी कर ली जाए. उन्होंने कहा कि छात्रों का भविष्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

 

छात्र ध्यान दें! MP के नर्सिंग कॉलेजों में 15 जनवरी तक ही होंगे एडमिशन, सरकार ने जारी किया निर्देश

MP Nursing College Admission Date: हाईकोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के समय सीमा तय कर दी है. कोर्ट के आदेश के आधार पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने समय सीमा में प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. एमपी के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश की प्रकिया 15 जनवरी तक पूरी की जाएगी. नर्सिंग कॉलेजों में 31 दिसंबर 2024 से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू है. 

डिप्टी सीएम ने दिया ये निर्देश

दरअसल,  एमपी सरकार द्वारा यह कदम नर्सिंग कॉलेजों के प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए उठाया गया है, ताकि छात्रों को बेहतर और समय पर शिक्षा मिल सके. उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर समय सीमा में प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए हैं. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि शुरुआती जांच में 169 कॉलेजों को प्रवेश के लिए फिट पाया गया था. इसके बाद 15 जनवरी 2025 को कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, और कोर्ट के आदेश के आधार पर नए कॉलेजों में भी प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है.

विद्यार्थियों का भविष्य सरकार की प्राथमिकता

बता दें कि गुरुवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, नर्सिंग काउंसिल के नए रजिस्ट्रार केके रावत, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (नर्सिंग एवं पैरामेडिकल) के संचालक मनोज सरियाम समेत अन्य अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान डिप्टी सीएम ने मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की कई गतिविधियों की समीक्षा की और कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

31 दिसंबर से हो रही ऑनलाइन काउंसलिंग

राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि वर्ष 2024-25 के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सभी पात्र नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया को 15 जनवरी पूरा किया जाए. ताकि समय से नए कॉलेजों में भी प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कराया जा सके. बताते चले कि एमपी के नर्सिंग कॉलेजों में  31 दिसंबर 2024 से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू है. ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रकिया 14 जनवरी 2025 तक चलेगी. कोर्ट के आदेश के आधार पर जीएनएम, बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news