छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन अरेस्ट; CBI ने इस मामले में की गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2520074

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन अरेस्ट; CBI ने इस मामले में की गिरफ्तारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की CBI ने गिरफ्तारी की है. बता दें कि उनकी गिरफ्तारी पीएससी घोटाले के मामले को लेकर हुई है. 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन अरेस्ट; CBI ने इस मामले में की गिरफ्तारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पीएससी घोटाले मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कुछ महीने पहले सोनवानी के घर पर सीबीआई ने दबिश भी दी थी. 

बोले छात्र
CGPSC घोटाले के मामले में पूर्व चेयर में टामन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीबीआई ने यह गिरफ्तारी पीएससी घोटाले 2021 से जुड़े होने की वजह से की है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कांग्रेस सरकार के समय कांग्रेस नेताओं के 17 से 18 परिचितों या रिश्तेदारों का डिप्टी कलेक्टर के पद पर सलेक्शन किया गया था. जिस पर भाजपा नेता एवं पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कवर ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कार्यवाही की मांग की थी. सीजीपीएससी घोटाले के मामले पूर्व चेयर में टामन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी पर पीएसी की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का कहना है कि जो हुआ सच हुआ अहंकार का अंत हुआ है अब हमें भरोसा है कि निष्पक्ष होकर परीक्षा ली जाएगी, जिससे होनहार छात्रों का सेलेक्शन होगा, यह गिरफ्तारी हुई है जो हमारे लिए गौरव का विषय है. 

हुई थी छापेमारी 
बीते महीने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला स्थित कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर CBI ने छापा मारा था. छत्तीसगढ़ PSC घोटाला मामले में जांच को लेकर ये रेड मारी गई थी. कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के अलावा धमतरी और दुर्ग में भी CBI की टीम ने कार्रवाई की थी. CBI की टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाला मामले की जांच में जुटी हुई थी. 

सीएम का ट्वीट
गिरफ्तारी के बाद सीएम मोहन यादव ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरा छत्तीसगढ़ के युवा अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप सभी मन लगा कर पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं, हमारी सरकार आपके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है,  आपके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. 

Trending news